Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB को अभी खेलने हैं लीग स्टेज में तीन मुकाबले, इन टीमों से होगी भिड़ंत

RCB को अभी खेलने हैं लीग स्टेज में तीन मुकाबले, इन टीमों से होगी भिड़ंत

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अभी लीग स्टेज में तीन और मुकाबले खेलने हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 13, 2025 7:48 IST, Updated : May 13, 2025 7:48 IST
Royal Challengers Bengaluru
Image Source : GETTY रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 12 मई की रात को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 9 मई को आईपीएल बीच में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के साथ ही आईपीएल के बाकी लीग स्टेज और नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल भी सामने आ गया है, जिसमें खिताबी मुकाबला जो पहले 25 मई को खेला जाना था वह अब 3 जून को खेला जाएगा। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जिसका इस बार काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, उसे अभी भी लीग स्टेज में तीन मुकाबले खेलने हैं, जो उनके लिए टॉप-2 पर खत्म करने के लिए काफी अहम हैं।

आरसीबी अपने आखिरी तीन मैचों में इन टीमों का करेगी सामना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपना पिछला मुकाबला तीन मई को खेला था, जिसके बाद उन्हें अभी इस सीजन तीन और मुकाबले खेलने हैं, जिसमें सामने आए नए शेड्यूल में आरसीबी की टीम अपना अगला मैच 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं इसके बाद 23 मई को उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से मैच खेलना है। ये दोनों ही मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद आरसीबी की टीम लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का सामना करेगी जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा। आरसीबी के लिए ये तीनों मुकाबले टॉप-2 पर खत्म करने के नजरिए से काफी अहम हैं।

जोश हेजलवुड की खलेगी कमी, रजत पाटीदार पर सस्पेंस बरकरार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते कई विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश लौट गए थे, जिसमें से अब कुछ के वापस आने की उम्मीद काफी कम है। वहीं आरसीबी की टीम से इस सीजन खेलने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि वह अपने कंधे की चोट के चलते इस सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे, जो आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका जरूर है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार जो सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, उनकी फिटनेस को लेकर अभी सस्पेंस की स्थिति जरूर बरकरार है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 का शेड्यूल आते ही फंस गया बड़ा पेंच, इन देशों के प्लेयर्स के खेलने पर सस्पेंस

संन्यास लेते ही ऐतिहासिक कीर्तिमान से चूक गए विराट कोहली, सिर्फ इतने रनों की थी जरूरत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement