
Rishabh Pant on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में है। कुछ खिलाड़ी पहले ही वहां पहुंच चुके थे, बाकी अब एक साथ इंग्लैंड की सरजमीं पर उतर गए हैं। टीम इंडिया ने रात में वहां के लिए उड़ान भरी और काफी लंबे सफर के बाद इंग्लैंड पहुंची है। इस बीच भारतीय खिलाड़ी भले ही देर रात यहां से रवाना हुए हों, लेकिन फैंस इसके बाद भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए। इसी दौरान ऋषभ पंत का मजाकिया अंदाज एक बार फिर से सामने आया। पंत ने रोहित शर्मा को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत से पूछा गया रोहित शर्मा को लेकर सवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया के प्लेयर्स कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ मुंबई से रवाना हुए। इसी दौरान कुछ फैंस वहां पहुंच गए। ऋषभ पंत जब वहां नजर आए तो फैंस ने उनसे पूछ लिया कि रोहित शर्मा कहां हैं, इस पर ऋषभ पंत ने जवाब दिया कि रोहित भाई गार्डन में घूम रहे हैं, उनके गार्डन की याद आएगी। आपको याद होगा कि जब रोहित शर्मा टेस्ट टीम इंडिया के कप्तान थे, तब बीच मैच के दौरान अपने प्लेयर्स को उन्होंने डांट लगाई थी और कहा था कि गार्डर में घूम रहे हो क्या। इसका वीडियो उस वक्त खूब वायरल हुआ था और बीच बीच में अभी भी नजर आ जाता है। पंत उसी के हवाले से सब बातें बोल रहे थे।
रोहित और कोहली के बगैर उतरेगी टीम इंडिया
बता दें कि जब भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाना था, उससे कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उसके बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया। हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी अभी वनडे क्रिकेट भारत के लिए खेलते रहेंगे। लेकिन लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है कि टीम इंडिया टेस्ट के मैदान पर रोहित और कोहली के बगैर उतरेगी।
ऋषभ पंत पर होगी टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी
ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए उपकप्तान की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंत का फार्म आईपीएल के दौरान बिल्कुल गया हुआ था। हालांकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ अपने फार्म में आने के संकेत दिए थे। इस बीच पंत इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। टेस्ट में वे जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, उससे कुछ ही वक्त में मैच पलट सकता है।