RR vs KKR: केकेआर ने राजस्थान को दी 8 विकेट से मात, क्विंटन डी कॉक ने खेली 97 रनों की मैच विनिंग पारी
RR vs KKR: केकेआर ने राजस्थान को दी 8 विकेट से मात, क्विंटन डी कॉक ने खेली 97 रनों की मैच विनिंग पारी
RR vs KKR: केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले को 8 विकेट से एकतरफा अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी जीत का भी खाता खोल लिया है। इस मैच में केकेआर को 152 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।
Written By: Abhishek Pandey@anupandey29 Published : Mar 26, 2025 18:05 IST, Updated : Mar 26, 2025 23:49 IST
RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का छठा मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। केकेआर की टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम करने के साथ इस सीजन अपनी जीत का भी खाता खोलने में कामयाबी हासिल की है। इस मैच में केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राजस्थान रॉयल्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में सिर्फ 151 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी में ध्रुव जुरेल ने 33 जबकि यशस्वी जायसवाल ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि स्पेंसर जॉनसन भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके जवाब में केकेआर की तरफ से क्विंटन डी कॉक के बल्ले से बेहतीन नाबाद 97 रनों की पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह अपनी टीम को इस मुकाबले में एकतरफा जीत दिलाने में कामयाब हो सके। डी कॉक ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं केकेआर की तरफ से सिर्फ वानिंदु हसरंगा एक विकेट लेने में कामयाब हो सके।
Mar 26, 202511:04 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने खोला अपनी जीत का खाता
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ के खिलाफ मैच को केकेआर की टीम 8 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। इस मैच में केकेआर की टीम को 152 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 17.3 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें क्विंटन डी कॉक के बल्ले से 97 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।
Mar 26, 202510:54 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने 17 ओवर्स में बनाए 134 रन
केकेआर की टीम ने 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 17 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 81 और अंगक्रश रघुवंशी 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब 18 गेंदों में केकेआर को जीत के लिए 17 रन और बनाने हैं।
Mar 26, 202510:33 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
13 ओवर्स में केकेआर का स्कोर 103 रन
केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 13 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं, जिसमें क्विंटन डी कॉक 67 और अंगक्रश रघुवंशी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब केकेआर को जीत के लिए 42 गेंदों में 49 रन और बनाने हैं।
Mar 26, 202510:21 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की टीम को 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 70 के स्कोर पर दूसरा झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा है जो हसरंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 18 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
Mar 26, 202510:19 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने 10 ओवर्स में बनाए 70 रन
केकेआर की टीम ने राजस्थान के खिलाफ 10 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे 18 और क्विंटन डी कॉक 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब केकेआर को अगली 60 गेंदों में जीत हासिल करने के लिए 82 रन और बनाने हैं।
Mar 26, 202510:06 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने 8 ओवर्स में बनाए 55 रन
केकेआर की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 8 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 42 और अजिंक्य रहाणे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Mar 26, 202510:00 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
मोईन अली 5 के निजी स्कोर पर हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की टीम को 41 के स्कोर पर मोईन अली के रूप में पहला झटका लगा है जो 5 के निजी स्कोर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब क्विंटन डी कॉक का साथ देने मैदान पर केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
Mar 26, 20259:53 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
5 ओवर्स में केकेआर ने बनाए 35 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं। मोईन अली तीन रन जबकि क्विंटन डी कॉक 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केकेआर को अब जीत के लिए 117 रन और बनाने हैं।
Mar 26, 20259:45 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने तीन ओवर्स में बनाए 20 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए तीन ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक 17 तो मोईन अली एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 26, 20259:38 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 2 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक और मोईन अली दोनों ने अपना खाता नहीं खोला है।
Mar 26, 20259:10 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान को लगा 8वां झटका
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शिमरन हेटमायर के रूप में अपना 8वां विकेट 138 के स्कोर पर गंवा दिया है, जो सिर्फ 7 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए।
Mar 26, 20259:04 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
18 ओवर्स में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 131 रन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 18 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं, जिसमें ध्रुव जुरेल 32 और शिमरन हेटमायर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 26, 20258:49 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान रॉयल्स को 110 के स्कोर पर लगा छठा झटका
राजस्थान रॉयल्स की टीम को 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर छठा झटका शुभम दुबे के रूप में 110 के स्कोर पर लगा है जो 9 के निजी स्कोर पर वैभर अरोड़ा का शिकार बने। अब ध्रुव जुरेल का साथ देने मैदान पर बल्लेबाजी के लिए शिमरन हेटमायर उतरे हैं।
Mar 26, 20258:35 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 13 ओवर्स में बनाए 92 रन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। ध्रुव जुरेल 9 और शुभम दुबे तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 26, 20258:30 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान की टीम को लगा पांचवां झटका
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में केकेआर टीम के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें राजस्थान की टीम ने 82 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट नितीश राणा के रूप में गंवा दिया है। नितीश को मोईन अली ने बोल्ड करते हुए 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Mar 26, 20258:22 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान रॉयल्स को लगा चौथा झटका
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को वानिंदु हसरंगा के रूप में चौथा झटका 76 के स्कोर पर लगा है जो सिर्फ 4 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने के लिए ध्रुव जुरेल उतरे हैं।
Mar 26, 20258:14 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
यशस्वी जायसवाल को मोईन अली ने भेजा पवेलियन
राजस्थान रॉयल्स टीम को केकेआर के खिलाफ मैच में 69 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा झटका लगा है जो मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 29 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।
Mar 26, 20258:10 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
रियान पराग 25 रन बनाकर हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 67 के स्कोर पर दूसरा झटका रियान पराग के रूप में लगा है जो 25 के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। अब बल्लेबाजी करने नितीश राणा मैदान पर उतरे हैं।
Mar 26, 20258:05 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान ने 7 ओवर्स में बनाए 59 रन
केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। रियान पराग 18 जबकि यशस्वी जायसवाल 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 26, 20257:57 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर्स में बनाए 41 रन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल 19 और रियान पराग 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Mar 26, 20257:50 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
संजू सैमसन 13 रन बनाकर हुए आउट
राजस्थान रॉयल्स की टीम को केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 के स्कोर पर पहला झटका संजू सैमसन के रूप में लगा है जो 13 के निजी स्कोर पर वैभव अरोड़ा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब रियान पराग बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
Mar 26, 20257:40 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान ने 2 ओवर्स में बनाए 14 रन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन दोनों ही खिलाड़ी 7-7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Mar 26, 20257:30 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें उनकी तरफ से यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे हैं।
Mar 26, 20257:12 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स - कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।
Mar 26, 20257:05 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
केकेआर ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में केकेआर टीम के अहम खिलाड़ी सुनील नारायण की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वह नहीं खेल रहे हैं, जिसमें उनकी जगह पर मोईन अली को शामिल किया गया है।
Mar 26, 20256:42 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान बनाम कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 में राजस्थान की टीम ने जबकि 14 में लखनऊ की टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।
Mar 26, 20256:37 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा, जहां पिच को लेकर बात की जाए तो ये बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल रहती है। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 4 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 1 मैच पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने और 2 मैच दूसरी बल्लेबाजी वाली टीमों ने जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका है।
Mar 26, 20256:08 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
Mar 26, 20256:07 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
राजस्थान रॉयल्स टीम का स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन