Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन ने रचा इतिहास, IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

संजू सैमसन ने रचा इतिहास, IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा लेकिन वह लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच जीतने में जरूर सफल रहे। सीएसके के खिलाफ इस मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन भी इतिहास रचने में कामयाब रहे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 21, 2025 7:31 IST, Updated : May 21, 2025 7:33 IST
Sanju Samson
Image Source : AP संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के सीजन में अपने सफर का अंत जीत के साथ किया। इस सीजन टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला जिसमें वह लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में से सिर्फ चार मैचों को ही जीतने में कामयाब हो सके। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपना आखिरी लीग स्टेज का मुकाबला खेला जिसमें वह 6 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रहे। इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब रहे, जिससे इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका था।

संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए 4000 रन पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी

आईपीएल में अब तक काफी कम ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने एक टीम के लिए काफी लंबे समय तक खेला है, जिसमें एक नाम संजू सैमसन का भी शामिल है, जो राजस्थान रॉयल्स टीम के अहम प्लेयर्स में से एक हैं। सैमसन के बल्ले से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 31 गेंदों में 41 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसके दम पर वह राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए 4000 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। संजू अब तक राजस्थान के लिए आईपीएल में कुल 149 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.70 के औसत से कुल 4027 रन बनाएं हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.24 का देखने को मिला है। संजू के बल्ले से 2 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

आईपीएल 2025 का सीजन में नहीं चला संजू का बल्ला

संजू सैमसन के लिए आईपीएल का 18वां सीजन कुछ खास नहीं रहा जिसमें एक तरफ जहां वह फिटनेस की समस्या से जूझते हुए नजर आए तो वहीं कुल 9 मुकाबलों में ही मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, जिसमें वह 35.63 के औसत से 285 रन बनाने में कामयाब रहे और सिर्फ एकबार 50 से अधिक का स्कोर बना सके। सैमसन के अभी तक के उनके आईपीएल करियर को देखा जाए तो उन्होंने 175 मैचों में 30.68 के औसत से कुल 4663 रन बनाएं हैं जिसमें वह 3 शतक और 26 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें

एमएस धोनी ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने सिर्फ चौथे भारतीय, विराट-रोहित वाले क्लब में मारी एंट्री

IPL में देखने को मिला अद्भुत नजारा, 2011 में किसी ने नहीं सोचा था की होगा ऐसा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement