Sunday, April 28, 2024
Advertisement

'मेरे किसी काम नहीं आओगे', इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से भड़के सरफराज अहमद; देखें VIDEO

PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही प्रैक्टिस सेशन में सफराज अहमद एक खिालड़ी पर गुस्सा करते हुए नजर आए।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: December 06, 2023 2:34 IST
Sarfaraz Ahmed- India TV Hindi
Image Source : GETTY Sarfaraz Ahmed

Pakistan vs Australia Test Series: पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। पहला टेस्ट मैच  14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए पाकिस्तानी टीम में कई युवा चेहरों को भी मौका मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पाकिस्तानी खिलाड़ी बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

सफराज अहमद की इस खिलाड़ी से हुई बहस 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और सऊद शकील के बीच बहस हो रही है। इसमें युवा शकील पहले बोलते हुए कहते हैं। मैं आपके कब तक काम आउंगा। शकील की इस बात पर सरफराज गुस्सा हो गए। वह कहते हैं मेरे किसी काम नहीं आओगे और मैंने आपको कभी कुछ करने के लिए कहा ही नहीं। मैंने उस व्यक्ति के साथ अदला-बदली की, जिसका मैं इरादा जानता था। इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होती है। 

पर्थ में होगा पहला मैच 

शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही  6 से 9 दिसंबर तक एक प्रैक्टिस मैच होगा। यह मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में, दूसरा टेस्ट मेलबर्न में और तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड 

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी। 

यह भी पढ़ें:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऐसा है T20 का रिकॉर्ड, इस टीम का पलड़ा भारी

IPL 2024 में नहीं दिखेंगे ये 4 धाकड़ प्लेयर्स, CSK और MI की तरफ से खेलते हैं मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement