Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हारने के बाद शान मसूद की हुई घनघोर बेइज्जती, पाकिस्तानी कप्तान से पूछ लिया ऐसा तीखा सवाल

हारने के बाद शान मसूद की हुई घनघोर बेइज्जती, पाकिस्तानी कप्तान से पूछ लिया ऐसा तीखा सवाल

Shan Masood: पाकिस्तानी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ उसका सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया। पाकिस्तान ने शान मसूद की कप्तानी में 9वां टेस्ट मुकाबला हारा है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 27, 2025 18:56 IST, Updated : Jan 27, 2025 19:24 IST
पाकिस्तानी टीम कप्तान शान मसूद
Image Source : GETTY पाकिस्तानी टीम कप्तान शान मसूद

Pakistan Captain Shan Masood: पाकिस्तानी टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 120 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान को  254 रनों का टारगेट चेज करना था, लेकिन टीम सिर्फ 133 रनों पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज की टीम ने मैच जीतते ही सीरीज में 1-1 से बराबरी भी हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी टीम अपने ही जाल में फंस गई। जब उसने स्पिन पिच बनाईं और खुद उसके ही बल्लेबाज विरोधी स्पिनर्स के सामने ढेर हो गए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकेन ने दमदार प्रदर्शन किया और पूरी सीरीज में 19 विकेट हासिल किए। 

पाकिस्तानी कप्तान से पूछा तीखा सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद जब पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो उस समय वह गुस्सा हो गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे या पीसीबी को उन्हें हटाना पड़ेगा? पाकिस्तान के कप्तान ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए अगला सवाल पूछने को कहा लेकिन जिस पत्रकार ने इस सवाल को पूछा था उसने उनसे पहले इसका जवाब देने के लिए कहा। मसूद ने कहा कि आपकी अपनी सोच हो सकती है और मैं उसका सम्मान करता हूं लेकिन आपके प्रश्न में बहुत अनादर का भाव है। आपको खिलाड़ियों, मेरा और अन्य किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और नतीजे हासिल करते हैं लेकिन कोई भी इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा। आपको यह समझना होगा। 

मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीते हैं सिर्फ 3 टेस्ट

शान मसूद ने आगे कहा कि फैसला करने का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है और बोर्ड ने जो भी फैसले लिए हैं। उन्हें खिलाड़ियों ने हमेशा स्वीकार किया है। आपको समझना होगा और तारीफ करनी होगी कि हम कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको इसका पता लगाना चाहिए। हम कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और हमने घरेलू मैदान पर पिछले चार में से तीन टेस्ट जीते हैं। मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अभी तक 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में ही जीत मिली है और 9 मैच हारे हैं। 

शान मसूद ने बताईं गलतियां

शान मसूद ने माना कि मैच के पहले दिन  38 रन पर सात और 64 रन पर आठ विकेट चटकाने के बाद उनके गेंदबाज वेस्टइंडीज को जल्दी आउट करने में विफल रहे। हम पिछले कुछ समय से निचले क्रम को जल्दी आउट नहीं कर पाने की समस्या का सामना कर रहे हैं और हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा, क्योंकि टेस्ट में आपको एक टीम के रूप में मिलने वाले अवसरों का फायदा उठाना होता है।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement