Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Shikhar Dhawan: शिखर धवन का ये रिकॉर्ड तोड़ना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए होगा मुश्किल

Shikhar Dhawan: शिखर धवन का ये रिकॉर्ड तोड़ना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए होगा मुश्किल

शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। धवन ने 24 अगस्त की सुबह एक वीडियो के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। अचानक इस खबर के सामने आने से क्रिकेट जगत भी हैरान रह गया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 24, 2024 21:05 IST, Updated : Aug 24, 2024 21:05 IST
Shikhar Dhawan - India TV Hindi
Image Source : GETTY शिखर धवन और रोहित शर्मा

क्रिकेट जगत 24 अगस्त की सुबह शिखर धवन के बड़े ऐलान से हैरान रह गया। शिखर धवन ने एक्स पर वीडियो शेयर करत हुए इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की। धवन पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और उनकी वापसी की संभावना बहुत कम नजर आ रही थी। इस बीच धवन के रिटायरमेंट की खबर ने क्रिकेट फैंस को जबरदस्त झटका दे दिया।

धवन भले ही अब टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे लेकिन उनके बल्ले से निकले रिकॉर्ड फैंस के जेहन में हमेशा बसे रहेंगे। साल 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से धवन ने करीब 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में बिताए। इस दौरान उनके बल्ले से तीनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन निकले। धवन को हमेशा से ही ICC टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाने का चस्का रहा। यही वजह है कि वह 'मिस्टर ICC' के नाम से भी काफी मशहूर हुए। 

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में बजा बैक टू बैक डंका

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में जब भी धवन खेलने उतरे तो उन्होंने बल्ले से रनों का अंबार लगाया। यही वजह है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यही नहीं, इस टूर्नामेंट में वह ओवरऑल दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 10 पारियों में 77.88 के औसत से 701 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े।

साल 2013 में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी में धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीतने में सफल रही। इस टूर्नामेंट में गब्बर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 90.75 के कमाल के औसत से 363 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 4 साल बाद एक बार फिर धवन का बल्ला ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जमकर बोला। उन्होंने 5 मैचों में 67.60 की औसत से 338 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे। हालांकि इस बार वह भले ही टीम को खिताब नहीं जिता सके लेकिन उन्होंने लगातार 2 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये रिकॉर्ड आज तक और कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं बना सका और भविष्य में भी इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावना कम ही नजर आती है। 

यह भी पढ़ें:

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने की पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की ऐसी धुनाई, टूट गया 22 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025 से पहले KKR की बड़ी चाल, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement