
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम की गलतियों को खुलकर स्वीकार किया। गिल ने माना कि निचले क्रम के बल्लेबाजों का रन नहीं बना पाना और अहम मौकों पर कैच छोड़ना टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बना। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 371 रनों का टारगेट दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 21 और आखिरी दिन 350 रन बनाते हुए लीड्स टेस्ट अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की जीत में बेन डकेट का अहम योगदान रहा। वहीं, जो रूट अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे।
दूसरी तरफ, भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार शतक जड़ा, जबकि गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी शतकीय पारियां खेलीं। बावजूद इसके, भारत दोनों पारियों में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। पहली पारी में भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 359 रन था, लेकिन पूरी टीम 471 पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में आखिरी 6 विकेट महज 77 रन के भीतर गिर गए।
गिल ने गिनाए हार के कारण
हार के बाद कप्तान गिल ने कहा कि हमारे पास मौके थे लेकिन कैच छूटे और निचले क्रम से रन नहीं बने। टीम का प्रदर्शन अच्छा था, मगर हमने सोचा था कि कल 430 रन के करीब पारी घोषित करेंगे। अफसोस कि आखिरी विकेट जल्दी गिर गए। उन्होंने कहा कि निचले क्रम से बेहतर योगदान की उम्मीद थी। हमें आने वाले मैचों में इस कमजोरी को सुधारना होगा।
खिलाड़ियों का किया बचाव
कप्तान गिल ने अहम मौकों पर छूटे कैचों का भी जिक्र किया, लेकिन अपने खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि यह युवा टीम है और सीख रही है। इस तरह की विकेट पर मौके कम मिलते हैं। उन्हें भरोसा है कि आने वाले मैचों में हम फील्डिंग में भी सुधार करेंगे। बुमराह की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर गिल ने कहा कि हम मैच दर मैच देखेंगे। दूसरे टेस्ट के करीब आने पर ही फैसला लेंगे।