Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

IND vs ENG: ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रनों का स्कोर खड़ा किया। 3 भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़े।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 21, 2025 21:28 IST, Updated : Jun 21, 2025 21:28 IST
ind vs eng
Image Source : GETTY टीम इंडिया और सौरव गांगुली

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बेहतरीन शतकों की बदौलत पहली पारी में 471 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को अहम सलाह दी है।

गांगुली ने जताई जीत की उम्मीद

सौरव गांगुली ने कहा कि भारत को इस शानदार शुरुआत का फायदा उठाना चाहिए और इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड में इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि हेडिंग्ले की पिच इतनी सूखी होगी। अगर भारत 600 रन के करीब पहुंच जाता, तो गेंद में उछाल और असमान बाउंस आता, जिससे इंग्लिश बल्लेबाज मुश्किल में पड़ सकते थे। अब भी भारत को इस टेस्ट में जीत दर्ज करनी चाहिए।

अर्शदीप को मिलना चाहिए था मौका

गांगुली ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खिलाते। उन्होंने कहा, कि अर्श का एंगल अलग है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में बाएं हाथ के गेंदबाज का होना फायदेमंद होता। खैर, ये लंबी सीरीज है और कुलदीप यादव को भी धीरे-धीरे मौके मिलेंगे। टीम संतुलित है।

रवींद्र जडेजा को दिखाना होगा दम 

गांगुली ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इस टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से असर छोड़ना होगा। उन्होंने माना कि विदेशी धरती पर जडेजा को अक्सर संघर्ष करना पड़ता है, ऐसे में उनसे अहम भूमिका की उम्मीद रहेगी। गांगुली ने इंग्लैंड की नई गेंदबाजी यूनिट को लेकर कहा कि अब उनके पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी दिग्गज नहीं हैं। क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और जोश टंग जैसे गेंदबाज कप्तान बेन स्टोक्स का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लिश गेंदबाजों ने काफी शॉर्ट बॉल फेंकी, खासतौर पर शुभमन गिल को लगातार बाउंसर पर परखा, लेकिन पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने इसका बखूबी सामना किया। ये केवल सीरीज का पहला मैच है, आगे ये गेंदबाज भी सीखेंगे।

(PTI Inputs)

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement