
टी20 आज के समय में क्रिकेट का सबसे बड़ा फॉर्मेट बन चुका है। दुनियाभर के खिलाड़ी इस फॉर्मेट को खेलना पसंद करने लगे हैं। वहीं इन सब के बीच टेस्ट का एक दिग्गज प्लेयर भी अब एक बार फिर से टी20 फॉर्मेट में खेलता नजर आएंगे। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने एक बार फिर से अपने पेशेवर क्रिकेट करियर को शुरू करने का फैसला किया है। एंडरसन ने लंकाशायर के साथ एक साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। इसके अलावा एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद वह टी20 मैच खेल सकते हैं। एंडरसन, जिन्होंने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना विदाई टेस्ट मैच खेला था, तब से कोई मैच नहीं खेले हैं। इसके बाद, वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बैकस्टाफ में एक सलाहकार के रूप में शामिल हुए थे।
IPL में रहे थे अनसोल्ड
एंडरसन ने दिसंबर 2024 में आईपीएल की नीलामी में भाग लिया, लेकिन उन्हें खरीदा नहीं गया। इसके बावजूद, उन्होंने खेलना जारी रखने की अपनी इच्छा जाहिर की और अब लंकाशायर के साथ एक नई डील साइन की है। वह काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में खेलेंगे। एंडरसन ने इस नए कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने के बाद कहा कि वह लंकाशायर के साथ अगले सीजन में फिर से क्रिकेट खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने क्लब के साथ अपने रिश्ते को बेहद खास बताते हुए कहा कि लंकाशायर ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर जब वह एक युवा थे।
लंकाशायर के साथ शुरू किया था करियर
एंडरसन का लक्ष्य है कि वह अपनी फिटनेस को बनाए रखते हुए काउंटी सीजन की शुरुआत में पूरी ताकत से गेंदबाजी करें। एंडरसन ने इंग्लैंड के साथ कोच के तौर पर काम करते हुए भी नियमित रूप से गेंदबाजी की है और अब वह इस ग्रीष्मकाल में लंकाशायर के सदस्यों और समर्थकों के सामने गेंदबाजी करने का इंतजार कर रहे हैं। एंडरसन, जो इस साल 43 साल के हो जाएंगे, उन्होंने 2001 में लंकाशायर में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने 2024 में काउंटी चैंपियनशिप में भाग लिया था, जिसमें नॉटिंघमशायर के खिलाफ 64 रन देकर 8 विकेट लिए थे। इसके बाद वह क्लब के लिए टॉप परफॉर्मर भी रहे।
यह भी पढ़ें
जायसवाल और पंत को भारतीय टी20 टीम में नहीं मिली जगह, अब कपिल देव ने कही ये बड़ी बात
खो-खो के पहले वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, खेल मंत्री मांडविया बोले-ओलंपिक में भी शामिल हो ये खेल