Thursday, March 28, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: मेलबर्न में उतरते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे रोहित शर्मा, एमएस धोनी हैं इस मामले में टॉप पर

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा का यह 10वां वर्ल्ड कप होगा।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 30, 2022 8:54 IST
T20 World Cup 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV (GETTYIMAGES) T20 World Cup 2022

Highlights

  • 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेलेगा भारत
  • रोहित शर्मा का होगा यह 10वां वर्ल्ड कप
  • 2007 में हुआ था पहला टी20 वर्ल्ड कप, इस बार खेला जाएगा 8वां संस्करण

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल कुछ ही दिनों में बजने वाला है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब तकरीबन दो हफ्ते कुछ का समय ही शेष है। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उसी बीच कई रिकॉर्ड भी सामने आ रहे हैं। उन्हीं में से एक की चर्चा हम अब करने जा रहे हैं। दरअसल इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी टॉप पर हैं लेकिन मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट खेलने की। इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सिक्सर किंग युवराज सिंह टॉप पर हैं। इन दोनों ही पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के लिए 14-14 बार लिमिटेड ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं सचिन तेंदुलकर और मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11-11 के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ एमएस धोनी के करीब पहुंच जाएंगे।

लिमिटेड ओवर में सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट खेलने वाले भारतीय

  • 14 - एमएस धोनी
  • 14 - युवराज सिंह
  • 11 - सचिन तेंदुलकर
  • 11 - रोहित शर्मा
  • 10 - विराट कोहली
  • 10 - सुरेश रैना
  • 10 - हरभजन सिंह

रोहित शर्मा

Image Source : AP
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा खेलेंगे 10वां वर्ल्ड कप

सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इस बार अपना 10वां वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे। उन्होंने 2007 से लेकर अब तक सभी टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत की है। यह उनका आठवां टी20 वर्ल्ड कप होगा। इसके अलावा उन्होंने 2015 और 2019 में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप भी खेला है। रोहित शर्मा 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी रनर अप टीम का भी हिस्सा थे। इस तरह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 रोहित शर्मा का 12वां आईसीसी टूर्नामेंट और 10वां वर्ल्ड कप होगा।

यह भी पढ़ें:-

Women's Asia Cup 2022: अभी तक सात बार हुआ टूर्नामेंट का आयोजन, जानें कब-कब टीम इंडिया ने जीता खिताब

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज की गीदड़भभकी, 'मिशन मेलबर्न' की प्लानिंग पर कही ये बात

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया को बड़ा झटका! चोट के चलते बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement