Friday, April 19, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का इस बार वर्ल्ड कप जीतना तय? जानिए सभी सुखद संयोग

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम अभी तक दो वनडे (1983 और 2011) और एक टी20 वर्ल्ड कप (2007) अपने नाम कर चुकी है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 15, 2022 14:15 IST
T20 World Cup 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022

Highlights

  • भारत ने 2007 में जीता था पहला टी20 वर्ल्ड कप, जो पहला सीजन भी था
  • 1983 और 2011 में वनडे चैंपियन भी बन चुकी है टीम इंडिया
  • 2022 में आयोजित होगा टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार अब खत्म हो चुका है और 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि, सुपर 12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। इस बार की सबसे फेवरिट मानी जा रही भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत की बात करें तो उसने 2007 में आयोजित पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद से टीम को ट्रॉफी का इंतजार है। लेकिन अगर कुछ सुखद संयोग की बात करें तो टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीत सकती है।

दरअसल अभी तक भारतीय टीम ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इन सभी जीतों के हिसाब से कुछ सुखद संयोग इस बार फिर से बन रहे हैं। भारत ने सबसे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वनडे, फिर 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 और 2011 में धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। आइए एक-एक करके जानते हैं सभी सुखद संयोग:-

1983 में (बाएं) और 2011 में (दाएं) विश्व कप ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम

Image Source : GETTYIMAGES
1983 में (बाएं) और 2011 में (दाएं) विश्व कप ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम

पहला संयोग

भारत ने 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 6 सीजन तक (1987, 1992, 1996, 1999, 2003 और 2007) टीम इंडिया को विश्व कप ट्रॉफी का इंतजार रहा। फिर 2011 में 7वां सीजन भारत ने अपने नाम किया। ऐसा ही 2007 के बाद अभी तक भारत (2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021) में टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया। इस बार है सातवां संस्करण (ओवरऑल 8वां संस्करण), जिस संयोग से टीम इंडिया इस बार चैंपियन बन सकती है।

दूसरा संयोग

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलने हैं। यह मुकाबले 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाएंगे। इस बार भी एक सुखद संयोग ऐसा बन रहा है कि जब भारतीय टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तब भी भारतीय टीम ने दो वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेले थे।

तीसरा संयोग

अब बात करें तीसरे सुखद संयोग की तो 2007 टी20 वर्ल्ड कप जब भारत ने जीता था तो पिछले वर्ल्ड कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया थी जो 2007 वनडे वर्ल्ड कप था। हालांकि, इस बार वनडे का कोई सीन नहीं है लेकिन टी20 वर्ल्ड की डिफेंडिंग चैंपियन इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ही है। यानी यह कई ऐसे संयोग बन रहे हैं जो इस बार भारत के एक बार फिर से टी20 चैंपियन बनने के संकेत दे रहे हैं। 

अगर भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो गेंदबाजी जरूर थोड़ा चिंता का विषय रहा है लेकिन टीम की बल्लेबाजी शानदार रही है। विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट चुके हैं तो सूर्यकुमार यादव का कोई जवाब नहीं। इन सभी संयोग के बीच टीम इंडिया का प्रदर्शन अगर देखा जाए तो कोई भी इस टीम को फेवरिट मानने से इंकार नहीं कर सकता। 

टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विश्व विजेता भारतीय टीम

Image Source : GETTYIMAGES
टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विश्व विजेता भारतीय टीम

टीम इंडिया का फाइनल स्क्वॉड

15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें:-

Virat Kohli: सोशल मीडिया पर उठी विराट कोहली की गिरफ्तारी की मांग? ट्रेंड हुआ #ArrestKohli; जानें पूरा मामला

David Warner Captaincy: बैन के बाद फिर से कप्तानी करेंगे डेविड वार्नर! क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement