Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs CAN: फ्लोरिडा में टीम इंडिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें live

IND vs CAN: फ्लोरिडा में टीम इंडिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें live

India vs Canada Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच कनाडा के खिलाफ खेलेगी। ये मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। फ्लोरिडा में ये भारत का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच होगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 15, 2024 6:00 IST, Updated : Jun 15, 2024 6:00 IST
IND vs CAN match- India TV Hindi
Image Source : GETTY फ्लोरिडा में टीम इंडिया का पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच

IND vs CAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का कारवां अब न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा पहुंच गया है। टीम इंडिया अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच फ्लोरिडा में ही खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम का सामना कनाडा से होगा। बता दें, टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अभी तक 3 मैच खेले हैं। इन तीनों मैचों में भारतीय टीम का दबदबा रहा था। उनसे पहले मैच में आयरलैंड और फिर पाकिस्तान को हराया। अब वह अमेरिका की टीम को हराकर यहां आई है। 

कब और कहां खेला जाएगा भारत-कनाडा मैच 

भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ये मुकाबला 15 जून यानी शनिवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होगी। वहीं, टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा। बता दें, भारतीय टीम पहले ही सुपर आठ राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, कनाडा की टीम ने 3 मैचों में एक मैच में ही जीत अपने नाम की है। 

भारत-कनाडा मैच live कैसे देखें?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर इस मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन यह मैच फ्री में दिखाएगा। दूसरी ओर इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। फैंस मोबाइल पर इस मैच को फ्री में देख पाएंगे। हालांकि लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

कनाडाः आरोन जॉनसन, रवींद्र पॉल, जुनैद सिद्धिकी, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटॉन, परगट सिंह, रियान पठान, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), श्रेयस मोवा (विकेटकीपर), डिल्लों हेलीगर, जेरेमी गॉर्डन, कलीम सना, निखिल दत्ता, रिशिव रागव जोशी।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: ICC ने किया सुपर-8 राउंड के लिए शेड्यूल का ऐलान, जानें कब, कहां और कौन सी टीमों के बीच खेले जाएंगे मैच

भारत-कनाडा ही नहीं, 15 जून को खेले जाएंगे कुल इतने मैच, जान लें सभी मुकाबलों के वेन्यू और टाइम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement