Friday, June 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस दिग्गज की कप्तानी में भारत ने लीड्स में जीता था आखिरी टेस्ट मैच, तीन बल्लेबाजों ने लगाया था शतक

इस दिग्गज की कप्तानी में भारत ने लीड्स में जीता था आखिरी टेस्ट मैच, तीन बल्लेबाजों ने लगाया था शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार 2021 में खेला था, तब विराट टीम के कप्तान थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jun 18, 2025 8:05 IST, Updated : Jun 18, 2025 8:55 IST
Team India
Image Source : GETTY टीम इंडिया

भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया के आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं। भारत इस मैदान पर अब तक 7 मैच खेल चुका है जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है। इस मैदान पर भारत ने आखिरी बार टेस्ट मैच 23 साल पहले साल 2002 में जीता था। उस वक्त सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाया था पहाड़ जैसा स्कोर

भारतीय टीम ने 2021 में भी इस मैदान पर विराट की कप्तानी में टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साल 2002 में खेले गए उस टेस्ट मैच की बात करें तो वहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 628 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऐसे में भारत ने इंग्लैंड को फॉलो ऑन दिया। दूसरी पारी में इंग्लिश टीम 309 रन पर सिमट गई। इस तरह से भारत ने इस टेस्ट मैच को 309 रनों से अपने नाम किया।

भारत के लिए इन तीन बल्लेबाजों ने लगाया था शतक

उस मैच में भारत के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया की तरफ से राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और कप्तान सौरव गांगुली ने शतक लगाया था। द्रविड़ ने 307 गेंदों में 148 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 23 चौके लगाए थे। सचिन तेंदुलकर 330 गेंदों पर 193 बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने अपनी पारी में 19 चौके और 3 छक्के लगाए थे। गांगुली की बात करें तो उन्होंने 167 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे। 20 जून को शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया लीड्स में खेलने के लिए उतरेगी, वहां भारत का प्रदर्शन कैसा रहता है यह देखने लायक बात होगी।

यह भी पढ़ें

जो रूट को आउट करने के लिए कप्तान गिल के पास हैं दो ट्रम्प कार्ड, इतनी बार भेज चुका है पवेलियन

मुशफिकुर रहीम ने लंका की धरती पर सैकड़ा जड़ रच दिया इतिहास, मोहम्मद अशरफुल का तोड़ दिया रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement