Monday, April 29, 2024
Advertisement

RCB vs SRH: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ दिया आईपीएल का ये महारिकॉर्ड, सभी बल्लेबाज छूटे पीछे

Virat Kohli: विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: April 15, 2024 22:07 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : IPL विराट ने रचा इतिहास, तोड़ दिया IPL का ये महारिकॉर्ड

Virat Kohli RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली इस मैच में 3 बाउंड्री लगाते ही आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 288 रनों का टारगेट मिला है। 

विराट कोहली ने आईपीएल में रचा इतिहास 

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 20 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इसी के साथ आईपीएल में उनकी कुल 926 बाउंड्री (चौके+छक्के) हो गई हैं और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। शिखर धवन आईपीएल में अभी तक 920 बाउंड्री लगा चुके हैं। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी

  • 926 बाउंड्री - विराट कोहली (678 चौके, 248 छक्के)
  • 920 बाउंड्री - शिखर धवन (768 चौके, 152 छक्के)
  • 898 बाउंड्री - डेविड वॉर्नर (662 चौके, 236 छक्के)
  • 854 बाउंड्री - रोहित शर्मा (582 चौके, 272 छक्के)
  • 761 बाउंड्री - क्रिस गेल (404 चौके, 357 छक्के)
  • 709 बाउंड्री - सुरेश रैना (506 चौके, 203 छक्के)

एलेक्स हेल्स को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे 

विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में अब 12355 रन हो गए हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली अब चौथे नंबर पर आ गए हैं। एलेक्स हेल्स के नाम टी20 क्रिकेट में 12,319 रन दर्ज हैं। वहीं, T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने 463 मैच में 14,562 रन बनाए थे। वहीं दूसरे स्थान पर शोएब मालिक हैं जिन्होंने 542 मैच में 13,360 रन बनाए हैं। काइरॉन पोलार्ड ने 12,900 रन के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

ये भी पढ़ें

RCB vs SRH: IPL में फिर टूटा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, इस बार हैदराबाद ने 20 ओवर में जड़े इतने रन

RCB vs SRH: ट्रैविस हेड ने जड़ा IPL का चौथा सबसे तेज शतक, इस सीजन ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement