Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर फंस गया पेच, BCB अधिकारी के बयान से खड़ी हुई दुविधा की स्थिति

IPL 2025: मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर फंस गया पेच, BCB अधिकारी के बयान से खड़ी हुई दुविधा की स्थिति

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह पर बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम के साथ जोड़ा है जिसमें अब उनके खेलने पर भी सस्पेंस की स्थिति बन गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 15, 2025 11:26 IST, Updated : May 15, 2025 11:26 IST
Mustafizur Rahman
Image Source : GETTY मुस्ताफिजुर रहमान

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर पिछले एक सप्ताह में चल रही तनाव जैसी स्थिति को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं अब हालात सामान्य होने के साथ आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत 17 मई से होगी। वहीं इसी बीच कई विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल सस्पेंड होने के बाद वापस अपने देश लौट गए थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा जैक फ्रेजर मैकगर्क का नाम भी शामिल था, जो अब वापस बाकी बचे मैचों में हिस्सा लेने के लिए वापस भी नहीं आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने मैकगर्क की जगह पर बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था जिनके खेलने पर अब सस्पेंस की स्थिति बन गई है।

मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान

बांग्लादेश की टीम को 17 मई से यूएई के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो गया था जिसमें मुस्ताफिजुर रहमान का नाम भी शामिल है। ऐसे में आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए हामी भरने वाले मुस्ताफिजुर रहमान इस टी20 सीरीज में खेलेंगे या फिर आईपीएल में इसको लेकर काफी दुविधा की स्थिति देखने को मिल रही है। अब इसी पूरे मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष निजामुद्दीन चौधरी ने क्रिकबज को दिए अपने बयान में कहा है कि मुस्ताफिजुर को तय शेड्यूल के मुताबिक यूएई में जाना है।

हमें आईपीएल के अधिकारियों की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है और ना ही मुझसे मुस्ताफिजुर की ओर से ऐसा कोई संपर्क किया गया है। हालांकि हम ऐसा नहीं कह रहे कि मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने से रोकना चाहते हैं, लेकिन उसी समय आपको अपने देश के लिए भी खेलना है। यदि हम मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने की मंजूरी देते हैं तो इस स्थिति में हमें रिशाद हुसैन और नाहिद राणा को पीएसएल में खेलने की मंजूरी देनी पड़ेगी क्योंकि यदि हम उन्हें एनओसी नहीं देते हैं तो ये सही फैसला नहीं होगा क्योंकि हम किसी को बोर्ड पर उंगली उठाने का मौका नहीं देना चाहते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए लीग स्टेज के आखिरी तीन मुकाबले हैं काफी अहम

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में जहां अभी 13 मुकाबले खेले जाने बाकी हैं तो उसमें से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तीन मैच खेलने हैं। ये तीनों ही मैच उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी अहम हैं। अभी तक इस सीजन दिल्ली की टीम ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में जहां जीत हासिल की है तो 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा। दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें

कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अब इस पूर्व कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा - मैं फैसले से अब तक हूं हैरान

इस तारीख से खेला जाएगा ILT20 का चौथा सीजन, हो गया बड़ा ऐलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement