Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

ICC ने अगले 5 सालों के लिए किया बड़ा ऐलान, 2027 में पहली बार खेला जाएगा ये टूर्नामेंट

ICC ने अगले 5 सालों के लिए फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम यानी FTP का ऐलान कर दिया है। ICC ने पहली बार फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम में बड़े टूर्नामेंट को शामिल किया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 04, 2024 16:14 IST, Updated : Nov 04, 2024 16:20 IST
ICC- India TV Hindi
Image Source : GETTY ICC चैंपियंस ट्रॉफी

ICC ने 2025-2029 के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम (FTP) का ऐलान कर दिया है। इस एफटीपी में ICC वूमेन्स चैम्पियनशिप के चौथे संस्करण में थोड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए टीमों की संख्या में इजाफा किया गया है। ICC के मुताबिक, 2029 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए लाइनअप को आकार देने के लिए ICC वूमेन्स चैम्पियनशिप के चौथे चक्र में 11 टीमें हिस्सा लेंगी। जिम्बाब्वे इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करेगा, जो महिला क्रिकेट में व्यापक वैश्विक प्रतिनिधित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वूमेन्स चैम्पियनशिप में प्रत्येक टीम मौजूदा संस्करण की तरह चार घरेलू और चार घर के बाहर आठ अन्य टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। इस पूरे टूर्नामेंट में 44 सीरीज में खेली जाएगी जिसमें कुल 132 वनडे खेले आयोजित होंगे। यानी प्रत्येक सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में पहली बार शिरकत करने के दौरान जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। इसके अलावा जिम्बाब्वे की टीम न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।

2025-2029 के एफटीपी चक्र में हर साल एक ICC महिला टूर्नामेंट भी शामिल होगा, जिसकी शुरुआत 2025 में ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से होगी। इसके बाद साल 2026 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। सबसे बड़ी खबर ये है कि महिला क्रिकेट में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी को शामिल किया गया है। साल 2027 में ICC महिला चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इसके बाद साल 2028 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा।

गौरतलब है कि मेन्स क्रिकेट में लंबे समय से ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। लेकिन महिला क्रिकेट में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी को शामिल किया गया है। हालांकि टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर अब तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के रुप में अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास साल 2027 में ICC खिताबी सूखे समाप्त करने का शानदार मौका होगा। 

ICC टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीमों ने आपसी सहमति से त्रिकोणीय सीरीज टूर्नामेंट आयोजित किए हैं। 2026 में ICC महिला T20 वर्ल्ड कप से पहले, इंग्लैंड तीन टीमों की T20I सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा, जबकि आयरलैंड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी क्रमशः 2027 और 2028 में त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करेंगे।

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख को हो सकता है खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

मिचेल स्टार्क ने MCG में रचा इतिहास, ब्रेट ली और स्टीव वॉ का बड़ा कीर्तिमान किया ध्वस्त

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement