Thursday, May 02, 2024
Advertisement

IND vs ENG: 696 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भारी जायसवाल! पूरे करियर में पहली बार हुआ ऐसा बुरा हाल

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में 696 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन के खिलाफ काफी शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने जेम्स एंडरसन के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: February 20, 2024 10:18 IST
Yashasvi Jaiswal vs James Anderson- India TV Hindi
Image Source : GETTY 696 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज पर भारी जायसवाल!

Yashasvi Jaiswal vs James Anderson: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 22 साल के जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। खास बात ये है कि उन्होंने टेस्ट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जेम्स एंडरसन के खिलाफ भी दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने जेम्स एंडरसन के खिलाफ एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था। 

जेम्स एंडरसन का करियर में पहली बार हुआ ऐसा बुरा हाल

जेम्स एंडरसन अभी तक 185 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 696 विकेट अपने नाम किए हैं। वह टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने के काफी करीब हैं। लेकिन इस लंबे करियर के दौरान किसी भी खिलाड़ी ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में 3 से ज्यादा छक्के नहीं लगाए थे। लेकिन यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में ही जेम्स एंडरसन की गेंदों पर 4 छक्के लगा चुके हैं। वह टेस्ट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ 4 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 

टेस्ट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

4 छक्के - यशस्वी जायसवाल

3 छक्के - ब्रेंडन मैकुलम
3 छक्के - जॉर्ज बेली

एंडरसन के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक

एक तरफ एंडरसन के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 3 से ज्यादा छक्के नहीं लगाए हैं। वहीं, दूसरी तरह यशस्वी जायसवाल ने तो एंडरसन के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़े हैं। 

यशस्वी जायसवाल ने बनाए 500 से ज्यादा रन 

इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के हुए तीनों मुकाबलों में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोलते हुए दिखाई दिया है। उन्होंने 6 पारियों में 109 के शानदार औसत के साथ 545 रन बनाए हैं, इस दौरान यशस्वी ने 2 शतक लगाए हैं, तो वहीं एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है। 

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत का दौरा करेगी नेपाल की टीम, इन 3 टीमों के बीच खेली जाएगी ट्राई सीरीज

IND vs ENG: रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, भारत के बड़े-बड़े कप्तान छूट जाएंगे पीछे!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement