Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, सिकंदर रजा संभालेंगे कप्तानी

जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, सिकंदर रजा संभालेंगे कप्तानी

IND vs ZIM: जिम्ब्बावे ने भारत के खिलाफ 6 जुलाई से होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे के मैदान पर खेले जाएंगे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jul 01, 2024 19:34 IST, Updated : Jul 01, 2024 19:34 IST
Zimbabwe Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का ऐलान।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में अपनी अगली सीरीज 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के दौरे पर खेलनी है। इसको लेकर बीसीसीआई ने जहां पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था, जिसमें टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे तो वहीं अब जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से भी अब 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसकी कप्तानी तो सिकंदर रजा ही संभालेंगे लेकिन टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है।

इन खिलाड़ियों की हुई वापसी तो रेयान बर्ल और क्रेग इरविन को नहीं मिली जगह

जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में तेंदई छतारा, ब्रैंडन मावउता और वेस्ली माधेवीरे की वपासी हुई है। वहीं टीम में रेयान बर्ल, जोएलॉर्ड गुमबाई और एनिस्ले एंडलु को टीम में शामिल नहीं किया गया है, इसके अलावा क्रेग इरविन और सीन विलियमस के चयन पर विचार भी नहीं किया गया। जिम्बाब्वे की इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है जिसमें एक नाम अंतुम नकवी का भी शामिल है जो पाकिस्तानी मूल के हैं। घरेलू क्रिकेट में नकवी का बल्लेबाजी औसत लिस्ट-ए फॉर्मेट में 73.42 का रहा है और उन्होंने पिछले साल जनवरी महीने में फर्स्ट क्लास फॉर्मेट में 300 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

यहां पर देखिए भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की 17 सदस्यीय टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेविरे, तदिवनाशे मारुमानी, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें

भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के लिए हो सकता है स्क्वाड में बदलाव, अचानक इसलिए लेना होगा फैसला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली और रोहित खेलेंगे या नहीं, जय शाह के बयान ने कर दिया साफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement