Monday, May 13, 2024
Advertisement

तो इस वजह से गौतम गंभीर ने दिया इस्तीफा, इसे बताया कप्तानी छोड़ने का बड़ा कारण

गंभीर की जगह अब श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालेंगे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 25, 2018 16:34 IST
गौतम गंभीर- India TV Hindi
गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। गंभीर की जगह अब श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालेंगे। इससे पहले गंभीर को टीम का कप्तान बनाया गया था और माना जा रहा था कि उनकी कप्तानी में दिल्ली इस बार अच्छा खेल दिखाएगी लेकिन इस सीजन में दिल्ली के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया और जिसके बाद गंभीर को अपने पद से  इस्तीफा देना पड़ा है। दिल्ली की हालत मौजूदा सीजन में बेहद खराब है और टीम 6 में से 5 मैच हार चुकी है और प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है।

गंभीर की कप्तानी तो फ्लॉप रही ही है। इसके अलावा उनकी बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। गंभीर ने मौजूदा सीजन में अब तक (55, 15, 8, 3) का ही स्कोर किया है। बल्ले के अलावा वो कप्तानी में भी फ्लॉप ही रहे हैं। 

कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि ये मेरा खुद का फैसला था। "मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यह मेरा अपना फैसला है। फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है। मैंने अपने इस फैसले के बार में अपनी पत्नी से भी बात की थी।"

डेयरडेविल्स अबतक 6 मैचों में सिर्फ एक मैच जीती है। प्वॉइंट टेबल में डेयरडेविल्स सबसे नीचे है। प्ले ऑफ में बने रहने के लिए अब डेयरडेविल्स को 8 में से 7 मैच जीतने होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement