Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: 15 साल के इतिहास में सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए ये कारनामा, अक्षर पटेल बने चौथे खिलाड़ी

IPL 2022: 15 साल के इतिहास में सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए ये कारनामा, अक्षर पटेल बने चौथे खिलाड़ी

अक्षर पटेल ने IPL 2022 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट झटके।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 17, 2022 15:52 IST
अक्षर पटेल - India TV Hindi
Image Source : IPL अक्षर पटेल 

Highlights

  • अक्षर पटेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी (4 ओवर 14 रन 3 विकेट)
  • अक्षर पटेल बने आईपीएल में 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी
  • अक्षर पटेल ने 2014 में किया था आईपीएल डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में कई ऐसे रिकॉर्ड बन रहे जो पिछले 14 साल में कभी-कभी ही देखने को मिले थे। इस सीजन में जहां सर्वाधिक छक्के लगे हैं। वहीं पिछले 14 सालों में सिर्फ दो बार मैच की पहली गेंद पर स्पिनर्स ने विकेट लिए थे लेकिन इस बार एक सीजन में ही दो बार ऐसा हुआ है। इसी कड़ी में अक्षर पटेल ने भी एक कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने आईपीएल में 1000 से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है।

आईपीएल के 15 साल के इतिहास में अक्षर से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए थे। गुजरात का यह भारतीय स्पिनर इस सूची में शामिल होने वाला चौथा खिलाड़ी बना है। अक्षर ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के 64वें मुकाबले में 2 विकेट झटके। इसी के साथ अब उनके आईपीएल करियर में कुल 101 विकेट हो गए हैं। वहीं उनके नाम 121 मैचों की 87 पारियों में 1116 रन भी दर्ज हैं। 

IPL में 1000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  1. ड्वेन ब्रावो (1560 रन और 183 विकेट)
  2. रविंद्र जडेजा (2502 रन और 132 विकेट)
  3. सुनील नरेन (1004 रन और 152 विकेट)
  4. अक्षर पटेल (1116 रन और 102 विकेट)

(नोट: ऊपर लिखे सभी आंकड़े IPL 2022 में खेले गए 64वें मैच के बाद तक के हैं, आगे इनमें बदलाव संभव है)

अक्षर पटेल के IPL करियर पर एक नजर

अक्षर पटेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस और फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में अपना जलवा बिखेरा। अक्षर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट, 38 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी उन्होंने अलग-अलग मौकों पर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है।

IPL 2022: 14 साल में सिर्फ दो बार, लेकिन सीजन-15 में दूसरी बार हुआ ये कारनामा; Livingstone ने किया कमाल

सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटके। इस मुकाबले में पहला विकेट लेते ही उन्होंने अपने 100 आईपीएल विकेटों का आंकड़ा छुआ था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हराया। इस जीत में अक्षर समेत टीम के दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव ने भी अहम योगदान दिया। दिल्ली की 13वें मैच में यह सातवीं जीत थी और पंजाब की इतने ही मैचों में सातवीं हार।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement