Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs LSG Toss Update : लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यह हैं दोनों टीमों की Playing 11

RCB vs LSG Toss Update : लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यह हैं दोनों टीमों की Playing 11

आईपीएल के लीग चरण के समाप्त होने पर एलएसजी की टीम नंबर तीन पर थी और आरसीबी ने नंबर चार पर लीग फेज समाप्त किया था।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 25, 2022 20:06 IST
Dinesh Karthik- India TV Hindi
Image Source : PTI Dinesh Karthik

RCB vs LSG Live Updates : आईपीएल 2022 में आज फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स आमने सामने हैं। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर हो रहा है। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वो क्वालीफायर में जाएगी, वहीं जो टीम हार जाएगी, उसका आईपीएल खत्म हो जाएगा। आईपीएल के लीग चरण के समाप्त होने पर एलएसजी की टीम नंबर तीन पर थी और आरसीबी ने नंबर चार पर लीग फेज समाप्त किया था। आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत खास होने जा रहा है। आरसीबी ने अब तक भी बार आईपीएल जीता नहीं है और एलएसजी की टीम पहले ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर यहां तक आ गई है। जिस तरह का प्रदर्शन इन दोनों टीमों का रहा है, उससे लगता कि आज का मैच काफी रोचक होगा। 

मैच के टॉस में बारिश के कारण देरी हुई और नियमित समय से करीब 55 मिनट देरी से सिक्का उछला। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। आरसीबी पहले बल्लेबाजी करेगी और लखनऊ आज लक्ष्य का पीछा करेगी। LSG आज दो और आरसीबी एक बदलाव के साथ उतरी है।

यह हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, दुश्मांता चमीरा, मोहसिन ख़ान, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली, फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदू हसरंगा, जॉश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement