Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इस कारण मेडल से चूक गए थे लक्ष्मणन, राज्यवर्धन सिंह ने फिर भी 10 लाख रुपए देकर किया सम्मानित

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय धावक गोविंदन लक्ष्मणन को गुरुवार को 10 लाख रुपये की इनामी राशि दी।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 06, 2018 20:41 IST
भारतीय धावक गोविंदन लक्ष्मणन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER भारतीय धावक गोविंदन लक्ष्मणन

नई दिल्ली। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भारतीय धावक गोविंदन लक्ष्मणन को गुरुवार को 10 लाख रुपये की इनामी राशि दी। राठौड़ ने इसके साथ ही लक्ष्मणन के प्रदर्शन को मान्यता दी जो एशियाई खेलों की 10 हजार मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन बाद में उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। 

एक अन्य खिलाड़ी के जूते की स्पाइक लगने के कारण लक्ष्मण कुछ क्षण के लिए ट्रैक से बाहर चले गए थे। भारत ने दो स्तर पर डिक्वालीफिकेशन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया लेकिन उसकी अपील को ठुकरा दिया गया। 

खेल मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस खिलाड़ी को पदक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा मामलों और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उसे 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement