Thursday, April 25, 2024
Advertisement

फीफा विश्व कप 2018: बेल्जियम पर अपना वर्चस्व कायम रखने के इरादे से उतरेगा इंग्लैंड

दोनों टीमों ने पहले ही फीफा विश्व कप 2018 के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 28, 2018 11:59 IST
इंग्लैंड टीम- India TV Hindi
इंग्लैंड टीम

बेल्जियम और इंग्लैंड की टीमों ने फीफा विश्व कप के नॉक आउट दौर में प्रवेश कर लिया है और दोनों टीमें केवल औपचारिका पूरी करने के क्रम में आज मैदान पर आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच के परिणाम से हालांकि, यह आंकलन लगाया जा सकता है कि बेल्जियम और इंग्लैंड अंतिम-16 दौर से आगे का सफर तय कर पाएंगी या नहीं। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दो-दो ग्रुप मैचों में जीत हासिल की है और ऐसे में ये अंतिम ग्रुप मैच रोमांचक माना जा रहा है। 

बेल्जियम ने ब्राजील में 2014 में हुए विश्व कप टूनार्मेंट में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था और वह इस बार इस क्रम से आगे बढ़ना चाहेगी। इसके अलावा, पिछले संस्करण में इंग्लैंड ग्रुप स्तर से हारकर बाहर हो गई थी। इस बार उसने दोनों ग्रुप मैच जीतकर पहले ही नॉक आउट में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन वो इस बार आगे बढ़ने की कोशिश में है और कप्तान हैरी केन भलिभांति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 

इंग्लैंड के कप्तान केन इस टूनार्मेंट में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को दिए जाने वाले गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि बेल्जियम के खिलाफ इंग्लैंड के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला क्योंकि बेल्जियम की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही है। 

टीमें:

इंग्लैंड:

गोलकीपर: जॉर्डन पिकफोर्ड, जैक बुटलैंड, निक पोप

डिफेंडर: केल वॉकर, डेनी रोस, जॉन स्टोन्स, हैरी मेग्वीर, कीरान ट्रिपिर, गैरी काहिल, फिल जोन्स, फाबिया डेल्फ, एश्ले यंग, ट्रेंट एलेक्जेंडर आरनोल्ड, 

मिडफील्डर: एरिक डिएर, जेसे लिंगार्ड, जॉर्डन हेंडरसन, डेले अली, रुबेन लोफ्टस चीक

फॉरवर्ड: हैरी केन, रहीम स्टर्लिग, जैमी वार्डी, डैनी वेलबैक, मार्कस रैशफोर्ड। 

बेल्जियम:

गोलकीपर: तिबाउत कोटरेइस, सिमोन मिग्नोलेट, कोएन कास्टील्स 

डिफेंडर: टोबी एल्डरवीरेल्ड, थोमस वीरमाएलेन, विंसेट कोम्पानी, जान वटरेनघेन, थोमस म्यूनिएर, डेड्रिक बोयाटा, लिएंडर डेनडोनकेर

मिडफील्डर: एक्सेल विस्टल, केविन डे ब्रूने, मारुआने फेलेनी, यानिक करास्को, थोर्गन हेजार्ड, योउरी तिएलमेंस, मोउसा डेम्ब्ले, नासेर चाडली

फॉरवर्ड: रोमेलु लुकाकु, ईडन हेजार्ड, ड्राइस मर्टेस, एडनान जानुजाई, मिची बात्शुयाई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement