Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. फीफा विश्व कप 2018 में नहीं होगा इंग्लैंड का कोई रैफरी

फीफा विश्व कप 2018 में नहीं होगा इंग्लैंड का कोई रैफरी

फीफा ने यह फैसला रूस और ब्रिटेन के बीच जारी मौजूदा तनाव के कारण लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 30, 2018 13:21 IST
फीफा विश्व कप रूस में...- India TV Hindi
फीफा विश्व कप रूस में खेला जाना है

रूस में होने वाले अगामी फुटबॉल विश्व कप में इंग्लैंड का कोई मैच रैफरी और सहायक नहीं होगा। फीफा की जारी सूची में 99 मैच अधिकारियों का नाम है। विश्व युद्ध युग के बाद यह पहली बार है जब फीफा विश्व कप में इंग्लैंड का कोई मैच अधिकारी नहीं होगा। पिछले सत्र में प्रीमियर लीग से संन्यास लेने वाले रैफरी मार्क क्लाट्टेनबर्ग को फीफा ने पूर्व- चयनित समूह में शामिल किया था। 

लेकिन बड़ी रकम मिलने पर वह सऊदी अरब चले गए जिससे फीफा के पास इंग्लैंड के किसी रैफरी को रखने का विकल्प नहीं बचा। इस सूची में यूएफा से मान्यता प्राप्त देशों जर्मनी, तुर्की, रूस, नीदरलैंड, पोलैंड, स्पेन, सर्बिया, इटली, स्लोवेनिया और फ्रांस के रैफरियों को जगह मिली है। ऐसी मान्यता है कि फुटबॉल की शुरूआत इंग्लैंड से हुई और उसे एक और झटका इससे भी लगा है कि देश के किसी मैच सहायक को भी इस सूची में जगह नहीं मिली है। फीफा ने यह फैसला रूस और ब्रिटेन के बीच जारी मौजूदा तनाव के कारण लिया है। फुटबाल विश्व कप14 जून से15 जुलाई तक खेला जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement