Friday, March 29, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाना निराशाजनक था : शटलर सिक्की रेड्डी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी ने शनिवार को कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए जाने के बाद राहत की सांस ली।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 15, 2020 18:09 IST
कोरोना वायरस पॉजिटिव...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाना निराशाजनक था : शटलर सिक्की रेड्डी

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी ने शनिवार को कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए जाने के बाद राहत की सांस ली। वह दो दिन पहले ही इस घातक बीमारी की जांच में पॉजिटिव पाई गई थी। सिक्की ने कहा कि वह अपने शुरुआती नतीजे के बाद आई प्रतिक्रियाओं से ‘स्तब्ध’ थीं।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता सिक्की और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी गुरुवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) पुलेला गोपीचंद अकादमी में इस संक्रमित बीमारी के लिए पॉजिटिव पाई गईं थी। ये दोनों उन 21 खिलाड़ियों, कोचों और सहायक स्टाफ की सूची में शामिल थीं जिनका सात अगस्त को ट्रेनिंग शुरू होने से पहले साइ ने अनिवार्य कोविड परीक्षण कराया था। 

बाकी 19 लोग नेगेटिव पाए गए थे। इन दोनों ने हालांकि शुक्रवार को निजी अस्पताल में स्वयं अपना परीक्षण कराने का फैसला किया और शनिवार को दोनों नेगेटिव आईं। सिक्की ने कहा कि ये 48 घंटे उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल थे क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की अपमानजनक टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ रहा था लेकिन वह धैर्य बरकरार रखने में सफल रहीं। 

सिक्की ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं किसी से बात नहीं कर रही थी। सोशल मीडिया में लोग कह रहे थे कि मुझे घर में रहना चाहिए था। मैं स्तब्ध थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि क्या प्रतिक्रिया दूं, मेरे कहने का मतलब है कि मैं अकादमी में ट्रेनिंग के लिए गई थी, मैं खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में नहीं गई थी। लेकिन मैंने धैर्य बरकरार रखा क्योंकि मैं नतीजों का इंतजार कर रही थी।’’ अपनी महिला युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा के साथ मिलकर 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य पदक जीतने वाली सिक्की ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक था क्योंकि मुझे कोई लक्षण नहीं दिख रहा था।’’ 

सिक्की ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि लक्षण नहीं दिखने के बावजूद संक्रमण हो सकता था लेकिन अगर मुझे बीमारी थी तो मैं तीन घंटे कैसे खेल रही थी। साथ ही मेरे परिवार के किसी सदस्य में लक्षण नहीं दिखे थे। मेरी मां मधुमेह की रोगी है। इसलिए यह हैरानी भरा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घर में सभी चिंतित थे और हम पूरी तरह से आश्वस्त थे कि मैं संक्रमित नहीं हूं। इसलिए मैंने साइ और भारतीय बैडमिंटन संघ की मदद से शुक्रवार को परीक्षण कराया और नेगेटिव नतीजा आना बड़ा राहत भर है।’’ 

परीक्षण के नवीनतम नतीजों के बाद राष्ट्रीय मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने सोमवार से शिविर को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। साइ ने एक अगस्त को तेलंगाना सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद ओलंपिक के आठ दावेदारों के लिए बैडमिंटन शिविर शुरू किया था जिसमें रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू भी शामिल हैं। 

महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा की जोड़ीदार सिक्की, सिंधू, बी साई प्रणीत और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शिविर के निलंबित होने से पहले अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पति पारूपल्ली कश्यप के साथ दूसरे स्थान पर ट्रेनिंग कर रही हैं जबकि अश्विनी अभी बेंगलुरू में हैं। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी के अगले कुछ हफ्तों में शिविर से जुड़ने की उम्मीद है। भारतीय टीम को अब तीन से 11 अक्टूबर तक थामस और उबेर कप में हिस्सा लेना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement