Saturday, April 20, 2024
Advertisement

210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक जीत सकती हूं: मीराबाई

उन्होंने कहा,‘‘एशियाई खेलों से पहले मुझे कमर में चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं उन खेलों में भाग नहीं ले सकी। अब ठीक होने के बाद मैंने एक हफ्ते से प्रैक्टिस शुरू की है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 28, 2018 20:07 IST
मीराबाई चानू- India TV Hindi
मीराबाई चानू

मुंबई: विश्व चैम्पियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कहा कि वह 210 किलो वजन उठाकर किसी भी विश्व स्तरीय चैम्पियनशिप में पदक जीत सकती है। मीराबाई ने कहा,‘‘मैंने 192 किलो से ज्यादा वजन उठाया है। मैंने विश्व चैम्पियनशिप में 194 किलो वजन उठाया। मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में 196 किलो वजन उठाया जो मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। अब मुझे नियम में बदलाव के कारण बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हम पहले 48 किलो में भाग लेते थे लेकिन अब 49 किलो में भाग लेते हैं। अब मेरा लक्ष्य 210 किलो उठाना है ताकि हर तरह की स्पर्धा में पदक जीत सकूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘एशियाई खेलों से पहले मुझे कमर में चोट लगी थी जिसकी वजह से मैं उन खेलों में भाग नहीं ले सकी। अब ठीक होने के बाद मैंने एक हफ्ते से अभ्यास शुरू किया। नवंबर में विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर्स हैं लेकिन मैं विश्व चैम्पियनशिप में भाग नहीं लूंगी।’’ 

विश्व चैम्पियनशिप तुर्कमेनिस्तान में 1 से 10 नवंबर तक होनी है। उन्होंने कहा,‘‘मैं कमर की चोट से उबर रही हूं। अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement