Saturday, May 04, 2024
Advertisement

चैंपियंस लीग में जुवेंतस को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा पोटरे

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में जुवेंतस ने पोटरे को 3-2 से हरा दिया। लेकिन पहले लेग में पोटरे ने जुवेंतस को 1-2 से हराया था और इस कारण फाइनल स्कोर (एग्रीगेट स्कोर) 4-4 का रहा।

IANS Edited by: IANS
Published on: March 10, 2021 17:11 IST
Porto- India TV Hindi
Image Source : GETTY Porto

सर्जियो ओलिविएरा के 115वें मिनट (एक्स्ट्रा टाइम) में फ्री किक पर किए गए गोल की मदद से पुर्तगाल के क्लब पोटरे ने अवे गोल नियम के आधार पर जुवेंतस को हराकर चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए चैंपियंस लीग के राउंड-16 के दूसरे लेग में जुवेंतस ने पोटरे को 3-2 से हरा दिया। लेकिन पहले लेग में पोटरे ने जुवेंतस को 1-2 से हराया था और इस कारण फाइनल स्कोर (एग्रीगेट स्कोर) 4-4 का रहा। लेकिन पोटरे के जुवेंतस से मैदान पर ज्यादा गोल थे और अवे गोल नियम के आधार पर पोटरे ने जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

यह भी पढ़ें- जोस बटलर ने भारत को बताया टी-20 विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार

जुवेंतस के लिए दूसरे लेग में चिएसा ने 49वें और 63वें जबकि रेबियोट ने 117वें मिनट में गोल किए। वहीं, पोटरे के लिए ओलिविएरा ने 19वें मिनट में पेनाल्टी पर और फिर 115वें मिनट में भी गोल किए। मैच के 54वें मिनट में पोटरे के टेरेमी को रेड कार्ड दिखाया गया और इसके बाद उसे 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।

जुवेंतस की टीम लगातार दूसरे सीजन में नॉकआउट में जगह बनाने में विफल रही है। पोटरे 2003-04 के बाद से पहली बार चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। टीम चैंपियंस लीग के नॉकआउट चरण में पिछले 14 अवे मैचों में जीत से दूर थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement