Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. दिल्ली: विशेष एथलीटों के समर्थन में जुटे हजारों लोग, 'रन फॉर इन्क्लूजन' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दिल्ली: विशेष एथलीटों के समर्थन में जुटे हजारों लोग, 'रन फॉर इन्क्लूजन' कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रन फॉर इन्क्लूजन, केंद्रीय सिविल सेवा मैदान, चाणक्यपुरी में आयोजित किया गया। इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Nov 09, 2024 14:22 IST, Updated : Nov 09, 2024 14:56 IST
'रन फॉर इन्क्लूजन'...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 'रन फॉर इन्क्लूजन' कार्यक्रम में मौजूद रहे मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एकता और उद्देश्य का अद्भुत प्रदर्शन दिखाई दिया। यहां 'रन फॉर इन्क्लूजन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन को स्पेशल ओलंपिक्स भारत (SOB) ने आयोजित किया, जिसमें दिल्ली एनसीआर के 150 शैक्षिक संस्थानों और अन्य संगठनों से 7000 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह आयोजन आगामी स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पैसिफिक बॉची और बोलिंग प्रतियोगिता के लिए एक शुभारंभ है, जो 18 नवम्बर 2024 को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में शुरू होने वाली है। इस दौड़ की शुरुआत मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा, राज्य मंत्री, कार्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, के द्वारा की गई, साथ ही सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज, डॉ मल्लिका नड्डा, अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स (SO भारत) भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Run For Inclusion

Image Source : INDIA TV
बांसुरी स्वराज भी पहुंचीं

चाणक्यपुरी में हुआ आयोजन

रन फॉर इन्क्लूजन, केंद्रीय सिविल सेवा मैदान, चाणक्यपुरी में आयोजित किया गया।  इस मौके पर समाज के सभी वर्गों के लोग और विशेष एथलीट खेलों के माध्यम से एकजुट हुए। इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक विशेष एथलीटों ने भाग लिया, जो खेल की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बने। कार्यक्रम का मुख्य संदेश ईच वन,रीच वन था, जो सभी प्रतिभागियों के बीच एकजुटता और समावेशिता की भावना को बढ़ावा देता है।

इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन, निखिल चोपड़ा और क्रिकेट कोच गुरशरण सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा, राज्य मंत्री, कार्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा, “मैं स्पेशल ओलंपिक्स भारत और मल्लिका नड्डा का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस अद्भुत पहल को आयोजित किया, जहां हम सभी मिलकर समावेशन को बढ़ावा देने के लिए दौड़ते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे विशेष रूप से सक्षम बच्चे समाज में अपना उचित स्थान प्राप्त करें। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया' के दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाता है, जो हमारे समाज को स्वस्थ और मजबूत बनाने की दिशा में काम करेगा। मैं रन फॉर इन्क्लूजन के सभी आयोजकों को बधाई देता हूं।"

डॉ. मल्लिका नड्डा ने रखे विचार, मनोज तिवारी ने गाया गीत

इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ. मल्लिका नड्डा, अध्यक्ष, SO भारत ने कहा, “मैं स्पेशल ओलंपिक्स भारत के रन फॉर इन्क्लूजन  कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करती हूं। हमारा आदर्श वाक्य समावेशन और क्रांति होना चाहिए। हम एशिया पैसिफिक क्षेत्रीय खेलों की मेज़बानी कर रहे हैं, जिसमें बॉकी और बोलिंग का आयोजन होगा। यह दिल्ली में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत है। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि आप भाग लें और हमारे विशेष रूप से सक्षम एथलीटों का समर्थन करें।” इस मौके पर मनोज तिवारी ने संगीत के माध्यम से हम होंगे कामयाब का संदेश दिया।

Run For Inclusion

Image Source : INDIA TV
मनोज तिवारी भी पहुंचे

रन फॉर इन्क्लूजन एशिया पैसिफिक बॉकी और बॉलिंग प्रतियोगिता की ओर जाने वाली श्रृंखला में पहला मील का पत्थर है, जिसमें 12 देशों के 100 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता विशेष रूप से बौद्धिक और विकासात्मक अक्षमताओं (IDD) वाले एथलीटों के लिए समर्पित है, विशेष रूप से उन एथलीटों के लिए जो 22 वर्ष और उससे ऊपर की आयु के हैं, और यह भारत में आयोजित होने वाली इस प्रकार की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। स्पेशल ओलंपिक्स भारत, टेनपिन फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से, विशेष एथलीटों के लिए बोलिंग को प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में प्रस्तुत करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement