Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. डायमंड लीग 2025: सुपरस्टार नीरज चोपड़ा नहीं रहे हिस्सा, कहीं ये बड़ी वजह तो नहीं

डायमंड लीग 2025: सुपरस्टार नीरज चोपड़ा नहीं रहे हिस्सा, कहीं ये बड़ी वजह तो नहीं

नीरज चोपड़ा ने पिछले कुछ समय से जैवलिन की दुनिया में अपना एक अलग नाम कमाया है। इसी वजह से फैंस उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन अब वह डायमंड लीग 2025 के पोलैंड के सिलेसिया में होने वाले चरण में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 15, 2025 01:01 pm IST, Updated : Aug 15, 2025 01:01 pm IST
neeraj chopra- India TV Hindi
Image Source : GETTY नीरज चोपड़ा

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन को भारत के घर-घर तक पहुंचाया है। उन्होंने जैवलिन के खेल को भारत में नए पंख दिए हैं और युवाओं के लिए सबसे बड़े प्ररेणास्रोत बनकर उभरे हैं। वह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय जैवलिन प्लेयर हैं। ऐसा माना जा रहा था कि नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम पोलैंड के सिलेसिया में 16 अगस्त से डायमंड लीग में खेलेंगे। लेकिन टूर्नामेंट की आधिकारिक लिस्ट से इन दोनों प्लेयर्स के नाम गायब हैं।

पोलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं रहे नीरज

नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में होने वाली डायमंड लीग 2025 में हिस्सा क्यों नहीं लिया है और अभी तक इसका कोई ठोक कारण नहीं बताया गया है, जबकि वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने आखिरी बार 5 जुलाई को एनसी क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नीरज टोक्यो एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट 17 और 18 सितंबर को होगा।

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग 2025 के जैवलिन के खेल की प्वाइंट्स टेबल में नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर हैं। उनके इस समय 15 अंक हैं। नीरज सिर्फ जूलियन बेबर से पीछे हैं और वह पहले नंबर पर विराजमान हैं। तीसरे नंबर पर एंडरसन पीटर्स हैं। उनके 10 अंक हैं। जबकि केशोर्न वॉलकॉट के 10 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप पर हैं निगाहें

डायमंड लीग 2025 के जैवलियन की प्वाइंट्स टेबल में जो टॉप-4 में शामिल हैं। उनमें सिर्फ नीरज चोपड़ा ही हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में अगर बाकी के तीन प्लेयर्स पोलैंड के सिलेसिया में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो नीरज चौथे नंबर पर खिसक सकते हैं। फिर भी उनके पास प्वाइंट्स टेबल में ऊपर आने का मौका है, क्योंकि डायमंड लीग का आखिरी राउंड इसी महीने ज्यूरिख में होना है। जो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले है। ऐसे में नीरज बड़े टूर्नामेंट से पहले रेस्ट करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में चटाई धूल, टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा

आजादी के मौके पर सहवाग ने लिखी कविता, रोहित शर्मा ने शेयर की दिल को छू लेने वाली तस्वीर; जानें किसने क्या कहा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement