Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पेरिस पैरालंपिक एथलीटों से की पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात, पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं

पेरिस पैरालंपिक एथलीटों से की पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात, पदक विजेताओं को दी शुभकामनाएं

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए पैरालंपिक गेम्स में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें इस बार रिकॉर्ड 29 पदक जीतने में सफलता मिली। वहीं 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों से मुलाकात की।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Abhishek Pandey Published : Sep 12, 2024 15:57 IST, Updated : Sep 13, 2024 9:34 IST
PM Narendra Modi interacted with members of Indian Paralympic Games Paris 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों से मुलाकात की।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 28 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक हुए पैरालंपिक गेम्स में भारतीय पैरा एथलीटों का इस बार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कुल 29 पदक जीतने में सफलता हासिल हुई। वहीं सभी पैरा एथलीटों के देश वापस आने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात करने के साथ पदक विजेताओं को शुभकामनाएं भी दी। भारत ने इस बार पैरालंपिक गेम्स में रिकॉर्ड 7 गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 9 सिल्वर और 13 कांस्य पदक भी जीते।

कपिल परमार के पदक पर पीएम मोदी ने दिया ऑटोग्राफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक एथलीटों से मुलाकात के दौरान पदक विजेताओं को बधाई देने के साथ उनसे बात भी की। इस मुलाकात के दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के प्रमुख देवेंद्र झाझडिया भी मौजूद थे। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) इवेंट में लगातार दूसरा पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा और पैरालंपिक पदक जीते वाले भारत के पहले जूडो खिलाड़ी दृष्टिबाधित कपिल परमार उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर भी खिंचाई। परमार ने पीएम मोदी से अपने पदक पर ऑटोग्राफ भी लिया।

पदक विजेताओं को सरकार द्वारा भी किया गया सम्मानित

भारत ने पैरालंपिक खेलों में 29 पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वहीं इस बार भारत ने पहली दफा एथलेटिक्स की ट्रैक इवेंट्स में पदक जीतने के अलावा आर्चरी में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। देश वापस लौटने पर पैरालंपिक एथलीटों को सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया और खेल मंत्री मांडविया ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये का पुरस्कार दिया। राकेश कुमार के साथ मिलकर कांस्य पदक जीतने वाली आर्चरी पैरा एथलीट शीतल देवी जैसे मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये की राशि दी गई है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ी कर सकेंगी रिटेन, क्या आरटीएम की होगी एंट्री!

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने लगाया जीत का चौका, साउथ कोरिया को 3-1 से हराया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement