Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. 22 साल के प्रियांशु राजावत कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, दर्ज की करियर की सबसे बड़ी जीत

22 साल के प्रियांशु राजावत कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, दर्ज की करियर की सबसे बड़ी जीत

प्रियांशू राजावत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने ज्यादा रैंकिंग वाले वर्ल्ड नंबर-4 एंडर्स एंटोनसेन को हराया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jul 06, 2024 13:00 IST, Updated : Jul 06, 2024 13:00 IST
Priyanshu Rajawat - India TV Hindi
Image Source : PTI Priyanshu Rajawat

Priyanshu Rajawat: 22 साल के प्रियांशू राजावत कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। अब उन्होंने एक बड़ा कमाल कर दिया है। उदीयमान खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शीर्ष वरीय और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने एंटोनसेन को कड़ी टक्कर दी और आखिरकार मैच में भी बाजी मार ली। 

राजावत ने दर्ज की करियर की सबसे बड़ी जीत

प्रियांशु राजावत ने कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एंडर्स एंटोनसेन को चारों खाने चित कर दिया। विश्व में 39वें नंबर के खिलाड़ी राजावत ने शुक्रवार रात एक घंटे 19 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में एंटोनसेन को 21-11, 17-21, 21-19 से हराया। राजावत ने एंटोनसेन को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह पहला अवसर है जबकि इस 22 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने शीर्ष 10 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया।

दूसरी बार सुपर-500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे

प्रियांशु राजावत दूसरी बार विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जहां उनका सामना फ्रांस के अलेक्स लेनियर से होगा। राजावत ने अच्छी शुरुआत की तथा पहले गेम में एक समय वह 7-4 से आगे थे। एंटोनसेन ने हालांकि जल्द ही स्कोर 9–9 से बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार पांच अंक बनाए। एंटोनसेन ने फिर वापसी की कोशिश की लेकिन राजावत ने लगातार सात अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम कर दिया।

आखिरी गेम में किया कमाल

एक समय स्कोर 17-17 तक बराबरी पर था लेकिन डेनमार्क के खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाकर मैच को निर्णायक गेम तक खींच दिया। तीसरे गेम में राजावत एक समय 5-1 से आगे थे लेकिन एंटोनसेन इंटरवल तक 11-10 मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी चुनौती दी लेकिन राजावत ने 19-19 के स्कोर पर लगातार दो अंक बनाकर मैच अपने नाम कर दिया। राजावत ने इससे पहले भी अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया था। उन्होंने डेनमार्क के विश्व में 24वें नंबर के खिलाड़ी रासमस गेम्के और 33वें स्थान पर काबिज जापान के ताकुमा ओबैयाशी को पराजित करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2026 में 12 टीमों की जगह पक्की, 8 स्थान हैं खाली; अब इस तरह से मिलेगी एंट्री

टीम इंडिया पर फिर हुई पैसों की बरसात, इस राज्य के CM ने किया इतने करोड़ देने का ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement