Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. OnePlus, Motorola और Realme के फ्लैगशिप फोन इस वीक होंगे लॉन्च, बाजार में जमकर होगा धमाल

OnePlus, Motorola और Realme के फ्लैगशिप फोन इस वीक होंगे लॉन्च, बाजार में जमकर होगा धमाल

अगर आप अपने लिए एक नया दमदार स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस सप्ताह भारतीय बाजार में वनप्लस, रियलमी और मोटोरोला के 3 दमदार स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। तीनों की स्मार्टफोन्स में ग्राहकों को टॉप नॉच कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 16, 2024 12:19 IST, Updated : Jun 16, 2024 12:19 IST
Smartphones, Smartphones Launch, Upcoming Smartphones, Smartphones in 2024, Oneplus Upcoming Smartph- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो भारतीय बाजार में आने वाले हैं एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स।

स्मार्टफोन बाजार के लिए ये सप्ताह काफी धमाकेदार रहने वाला है। 17 जून से लेकर 23 जून तक बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स दस्तक देने जा रहे हैं। अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अब आपके पास कई सारे नए ऑप्शन होंगे। अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लिस्ट में मोटोरोला, वनप्लस और रियलमी के फोन्स शामिल हैं। 

आपको बता दें कि अगले सप्ताह वनप्लस भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 4 Lite, टेक दिग्गज मोटोरोला Motorola Edge 50 Ultra और रियलमी बाजार में realme GT 6 को लॉन्च करेगा। अगर आप इनमें से कोई भी नया फोन लेना चाहते हैं तो आइए आपको इनकी डिटेल जानकारी देते हैं। 

OnePlus Nord CE 4 Lite

वनप्लस भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 4 Lite को 18 जून को लॉन्च करेगा। कंपनी इसे मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में उतारेगी। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इसकी प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 20 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 gen 1 प्रोसेसर, 8GB रैम  के साथ आ सकता है। इसमें 5500mAH की बड़ी बैटरी मिलेगी जिसे आप 80W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकेंगे। 

Motorola Edge 50 Ultra

मोटोरोला अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra को भी भारतीय बाजार में 18 जून को लॉन्च करेगा। यह एक फ्लैगशिप फोन है तो इसे कंपनी 50 हजार रुपये के बजट के आस पास मार्केट में उतार सकती है। इस स्मार्टफोन ग्राहकों को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसकी डिस्पले में आपको 144Hz का रिफ्रेश मिलेगा। यह स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी के साथ आएगा जिसमें 125W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। 

Realme GT 6

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी भार में 20 जून को realme GT 6 पेश करेगा। इस स्मार्टफोन में भी दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन भारत में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 के साथ दस्तक देगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। 

यह भी पढ़ें- TRAI ने मोबाइल यूजर्स को दी राहत, 2 सिम रखने पर नहीं देना पड़ेगा कोई चार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement