Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फटा एलन मस्क का SpaceX Starship रॉकेट, देखें वीडियो

टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फटा एलन मस्क का SpaceX Starship रॉकेट, देखें वीडियो

एलन मस्क की कंपनी SpaceX का स्टारशिप रॉकेट टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फट गया है। स्टारशिप का यह रॉकेट भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे लॉन्च होने वाला था, लेकिन फाइनल टेस्टिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 19, 2025 12:02 IST, Updated : Jun 19, 2025 12:20 IST
SpaceX Starship Blasts
Image Source : SPACEX एलन मस्क के स्टारशिप में धमाका

एलन मस्क का SpaceX Starship रॉकेट टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फट गया। यह रॉकेट अंतरिक्ष में उड़ान भरने के फाइनल स्टेज में था, जहां उसकी स्टैटिक फायर टेस्टिंग की जा रही थी। यह रॉकेट भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 9:30 बजे लॉन्च होने वाला था, लेकिन फायर टेस्ट के दौरान यह ब्लास्ट हो गया। SpaceX ने इस रॉकेट में हुए धमाके पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि टेस्टिंग साइट पर स्थिति नियंत्रण में है और सभी लोग सुरक्षित हैं।

सभी लोग सुरक्षित

SpaceX ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि Starship अपनी दसवीं उड़ान परीक्षण की तैयारी कर था, तभी टेस्टिंग स्टैंड पर एक बड़ी दुर्घटना घट गई। पूरे ऑपरेशन के दौरान टेस्टिंग साइट के चारों ओर एक सुरक्षा क्षेत्र बनाया गया था और सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित हैं और उनका ध्यान रखा जा रहा है।

हमारी स्टारबेस टीम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर टेस्टिंग साइट और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। आस-पास के निवासियों के लिए कोई खतरा नहीं है, और हम अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा अभियान जारी रहने तक लोग उस क्षेत्र में जाने का प्रयास न करें।

रूटीन टेस्ट के दौरान ब्लास्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारशिप का यह रॉकेट Ship 36 को अपकमिंग टेस्ट फ्लाइट के लिए चुना गया था और इसका रूटीन इंजन स्टैटिक फायर टेस्ट टेक्सस के स्टारबेस फैसिलिटी में किया जा रहा था। फायर टेस्टिंग के दौरान तेज धमाका हुआ और रॉकेट ब्लास्ट हो गया।

इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू

वहां के लोकल ऑथिरिटी का कहना है कि SpaceX के शिप 36 में कैटेस्ट्रॉफिक फेल हो गया, फिर यह ब्लास्ट हो गया। रॉकेट के ब्लास्ट होते ही सभी इमरजेंसी प्रोटोकॉल को लागू कर दिया गया और त्वरित कार्रवाई की गई। वहां मौजूद किसी भी कर्मी की जान नहीं गई और सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल इस घटना की और जांच की जा रही है, ताकी इसके मुख्य कारण का पता लगाया जा सके।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -

27 जून को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M36 5G, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement