Samsung Galaxy M36 5G की लॉन्च डेट Amazon ने रिवील कर दी है। सैमसंग का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बने मैक्रो पेज में फोन की लॉन्च डेट सामने आई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। सैमसंग का यह फोन 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी, ट्रिपल कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सैमसंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M35 5G का अपग्रेड होगा। वहीं, इसके कई फीचर्स साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A36 5G की तरह होगी। सैमसंग ने हाल ही में इस फोन का प्रमोशनल पोस्टर जारी किया था, जिसमें इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा फोन का डिजाइन भी रिवील हुआ है। Amazon लिस्टिंग में फोन के बैक पैनल को साफ देखा जा सकता है।
मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स?
सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसमें Google Gemini पर बेस्ड AI फीचर मिल सकता है। हाल ही में इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर SM-355B है और इसमें 6GB रैम मिलेगा। यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें Android 15 पर बेस्ड OneUI पर काम करेगा।
सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच का डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है।
यह भी पढें -
सिर्फ 630 रुपये EMI में मिल रहा Oppo का वाटरप्रूफ 5G फोन, हुआ बड़ा Price Cut