Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Infinix ने लॉन्च किया 15 हजार के बजट में धांसू फोन, फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने

कंपनी ने अपने पिछले 5G स्मार्टफोन मॉडल Note 12 Pro 5G की जबरदस्त सफलताओं के बाद इसे पेश किया है। Note 30 5G कुल 14 5जी बैंड को सपोर्ट करता है

Vikash Tiwary Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: June 14, 2023 17:13 IST
Infinix Note 30 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Infinix Note 30 5G

Infinix launched Phone: Infinix ने Note 30 5G स्मार्टफोन को पेश किया है। यह नया स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 14 जून से उपलब्ध हो गया है। इसमें एडवांस हाई रिज़ॉल्यूशन कैमरा, शानदार स्टोरेज, तेज और सुरक्षित चार्जिंग क्षमताएं और एक प्रीमियम डिजाइन शामिल है, जो इसे अपने सेगमेंट में दूसरों से अलग करता है। कंपनी ने अपने पिछले 5G स्मार्टफोन मॉडल Note 12 Pro 5G की जबरदस्त सफलताओं के बाद इसे पेश किया है। Note 30 5G कुल 14 5जी बैंड को सपोर्ट करता है और 8+128 जीबी और 16 जीबी+256 जीबी मेमोरी वेरिएंट के लिए क्रमशः 13,999 और 14,999 की कीमत पर है।

इसके बारे में इंफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने कहा कि इंफिनिक्स में हम प्रौद्योगिकी और उत्पादों में निरंतर इनोवेशन के माध्यम से उपभोक्ताओं की समझदार मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Infinix Note सीरीज हमारे यूजर्स के लिए शानदार प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस लाने और ब्रांड को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल साबित हुई है। हमें विश्वास है कि यह स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को 5जी कनेक्टिविटी और असाधारण मूल्य का एक बेहतरीन मिश्रण देगा, जिससे वे जुड़े रहने, मनोरंजन करने और एक अद्वितीय यूजर्स अनुभव का आनंद लेने के लिए सशक्त होंगे।

ये है खासियत

  1. इंटेलिजेंट रिसोर्स मैनेजमेंट इंजन के साथ 6nm फैब्रिकेशन तकनीक पर आधारित मजबूत MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट द्वारा संचालित है। 
  2. 256 जीबी के सबसे बड़े स्टोरेज के साथ सेगमेंट में 16 जीबी तक रैम दिया गया है। 
  3. टीयूवी रीनलैंड आई केयर सर्टिफिकेशन के साथ आईपीएस एलटीपीएस बिग 6.78-इंच फुल हाई डेफिनिशन + 120 हर्ट्ज आई केयर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
  4. 5000mAh बैटरी के साथ मल्टीमोड 45W ऑल-सीनरियो टाइप-सी चार्जिंग लगभग 99% स्मार्टफोन और टैबलेट को फास्ट चार्ज कर सकता है।
  5. 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा की मदद से सही शॉट प्राप्त कर सकते हैं और 16 एमपी के फ्रंट कैमरे के माध्यम से बेहतर सेल्फी ले सकते हैं, जिसमें रियर फ्लैश + फ्रंट डुअल फ्लैशलाइट है। प्रीमियम दिखने वाले इस डिवाइस का कैमरा अपने डुअल-व्यू वीडियो, सुपर नाइट मोड, स्काई रीमैपिंग और एआई कैम ब्यूटी के लिए सबसे अलग है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement