Oppo Find X7 Series को चीन में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Find X7 और Find X7 Ultra पेश किए गए हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ आती है। इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपको iPhone 15 में भी नहीं मिलेंगे। Find X7 Ultra दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें दो पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में OnePlus 12 की तरह Hasselblad ब्रांडिंग के साथ क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें दो पेरीस्कोप कैमरा शामिल हैं।
Oppo Find X7 Ultra के फीचर्स
- ओप्पो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.82 इंच के QHD AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले में 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसके डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है।
- यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB तक का UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।
- Find X7 Ultra में 5,000mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- इस फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 50MP के चार कैमरा के साथ आता है, जिनमें 1 इंच का मेन Sony LYT 900 सेंसर, 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन सेंसर और 50MP के दो पेरीस्कोप सेंसर शामिल हैं। फोन के एक पेरीस्कोप कैमरा में 3x जूम और दूसरे में 6x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिलेगा।
Oppo Find X7 के फीचर्स
- इस सीरीज के बेस मॉडल का डिजाइन भी Ultra मॉडल की तरह है। इसमें 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz तक डायनैमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में भी 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक का UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन भी Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।
- इसमें भी 5,000mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, यह भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है।
- इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50MP का मेन OIS सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा मिलेगा।
कितनी है कीमत?
Find X7 Ultra को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः CNY 6499 (लगभग 75,000 रुपये) और CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) है। इसे Pine Shadow, Silver Moon, Vast Sea और Sky कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Oppo Find X7 को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य तीन वेरिएंट्स क्रमशः CNY 4299 (लगभग 50,000 रुपये), CNY 4,599 (लगभग 53,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 58,000 रुपये) है। इसे Black Starry Sky, Silver Moon, Purple Smoke Sea और Sky कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- वाट्सऐप में आ रहा मजेदार फीचर, पूरी तरह बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज