Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारतीय कस्टमर्स भी खरीदेंगे आराम से, कीमत जान हैरान हो जाएंगे

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब भारतीय कस्टमर्स भी खरीदेंगे आराम से, कीमत जान हैरान हो जाएंगे

इन स्मार्ट ग्लासेस में एआई पावर्ड टेक्नीक है और ये शुरुआत में सितंबर में लॉन्च किए गए Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस के उत्तराधिकारी के रूप में बाजार में आए हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 03, 2025 11:13 am IST, Updated : Dec 03, 2025 11:13 am IST
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses- India TV Hindi
Image Source : RAY-BAN रे-बैन मेटा जेन 2 ग्लासेस

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses: स्मार्ट ग्लासेस का क्रेज इस समय लोगों के लिए नया है और जो लोग इसे अफोर्ड कर सकते हैं उनके लिए बाजार में नए-नए ऑप्शन आ भी रहे हैं। इसी कड़ी में Ray-Ban Meta (Gen 2) ग्लासेस अब भारत में उपलब्ध हो गए हैं और इसके साथ ही इसे खरीदने का इंतजार करने वालों के लिए टाइम आ गया है कि वो इसे खरीदने का प्रबंध करें। Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses को भारत में शीर्ष के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकता है।

EssilorLuxottica के साथ मिलकर डेवलप किए गए इन स्मार्ट ग्लासेस में एआई पावर्ड टेक्नीक है और ये शुरुआत में सितंबर में लॉन्च किए गए Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस के उत्तराधिकारी के रूप में बाजार में आए हैं।

हालांकि Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस सिर्फ ग्लोबल बाजारों में आए थे। अब मेटा का कहना है कि उन्होंने फर्स्ट जेनरेशन मॉडल ग्लासेस की बैटरी में काफी बड़ा बदलाव किया है और कैमरा अपग्रेड भी किए हैं, इसके अलावा इनके लिए कलर और फ्रेम चॉइस में भी ज्यादा ऑप्शंस दिए हैं।

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses की कीमत और अवेलेबिलिटी

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses की भारत में कीमत 39,900 रुपये से शुरू होती है। ये ग्लासेस Ray-Ban इंडिया की वेबसाइट से और ऑप्टिकल और आईवेयर रिटेलर्स के जरिए पूरे देश में 2 दिसंबर से खरीदे जा सकते हैं। हालांकि मेटा ने यह ऐलान नहीं किया है कि वह Ray-Ban मेटा जेन 2 ग्लासेस को प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज्ड और ट्रांजिशन लेंस विकल्पों के साथ पेश करेगा या नहीं।

Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses के स्टाइल और कलर ऑप्शंस

ये एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस तीन स्टाइल ऑप्शंस में मौजूद हैं जैसे कि हैडलाइनर, स्कायलर और वेफ्रेयरर, इसके अलावा इसमें तीन कलर ऑप्शंस भी मिल रहे हैं जैसे कि शाइनी कॉस्मिक ब्लू, शाइनी मिस्टिक वॉइलेट और शाइनी एस्टराइड ग्रे।

Ray-Ban मेटा जेन 2 ग्लासेस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Ray-Ban मेटा ग्लासेस का डिजाइन फर्स्ट जेनरेशन के मॉडल जैसा ही है। इनमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रेम के दोनों ओर दो गोलाकार कटआउट में लगी एक एलईडी लाइट है। वीडियो रिकॉर्डिंग लाइव होने पर यह एलईडी लाइट रिकॉर्डिंग इंडिकेटर का भी काम करती है।

Ray-Ban मेटा जेन 2 ग्लासेस का कैमरा-माइक्रोफोन और बैटरी

इन ग्लासेस के कैमरे की कैपेसिटी अपग्रेडेड हैं। कंपनी के मुताबिक यह 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 3K रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। यह अपने पिछले ग्लासेस की तरह ही 3024 x 4032 पिक्सल रिजॉल्यूशन में तस्वीरें कैप्चर करना जारी रखता है। भविष्य में ऐसे स्मार्ट ग्लास में स्लो मोशन और हाइपरलैप्स मोड भी दिए जाने का वादा किया गया है।

रे-बैन मेटा जेन 2 ग्लास में कन्वर्सेशन फोकस शामिल है। यह स्मार्ट ग्लास के ओपन-ईयर स्पीकर का इस्तेमाल करके यूजर्स जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं उसकी आवाज को बढ़ाता है। 5-माइक्रोफोन को शोर कम करने के लिए भी एडजस्ट किया गया है और यह वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान बेहतर क्लैरिटी दिलाता है।

वैसे तो इनमें सबसे बड़ा सुधार बैटरी लाइफ के मामले में है। मेटा के मुताबिक रे-बैन मेटा जेन 2 ग्लास एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इनके केस में 48 घंटे की अतिरिक्त चार्जिंग की सुविधा होने का दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें

गूगल की जेमिनी ऐप को macOS में भी शामिल करने की योजना, कंप्लीट मेकओवर पर हो रहा काम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement