Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Realme ने सबके उड़ाए 'होश', लॉन्च किया दमदार फीचर वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम

Realme ने सबके उड़ाए 'होश', लॉन्च किया दमदार फीचर वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम

Realme C65 5G भारत में लॉन्च हो गया है। रियलमी का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन दमदार बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ आता है। फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है और यह अन्य ब्रांड के सस्ते फोन को कड़ी टक्कर देगा।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 26, 2024 18:50 IST, Updated : Apr 26, 2024 19:18 IST
Realme C65 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Realme C65 5G भारत में लॉन्च हो गया है।

Realme ने अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme C65 5G भारत में लॉन्च किया है। अपने बजट स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय ब्रांड ने Redmi, Infinix, Motorola जैसे ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दी है। रियलमी ने अपने इस सस्ते 5G स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया है। यह रियलमी का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आया है। फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में...

Realme C65 5G की कीमत

Realme C65 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है और इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 11,499 रुपये और 12,499 रुपये में आते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन Feather Green और Glowing Black में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को आज यानी 26 अप्रैल शाम 4 बजे से लेकर रात 11:59 बजे के बीच सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

फोन की खरीद पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट 4GB RAM वाले वेरिएंट्स पर और 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट 6GB RAM वाले वेरिएंट पर मिलेगा। डिस्काउंट के बाद इसके बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स को क्रमशः 10,999 रुपये और 11,499 रुपये में खरीद सकेंगे।

Realme C65 5G के फीचर्स

  1. रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  2. यह बजट 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है।
  3. फोन में 4GB/6GB LPDDR4X RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
  4. इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे।
  5. रियलमी का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 15W USB Type C चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है।
  6. यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।
  7. इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का AI कैमरा और एक मैक्रो कैमरा मिलता है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement