Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इस मुद्दे पर की चर्चा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इस मुद्दे पर की चर्चा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कीं। उन्होंने राज्य के प्रमुख विकास मुद्दों पर चर्चा की।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jul 04, 2024 17:15 IST, Updated : Jul 04, 2024 17:25 IST
 रेवंत रेड्डी ने की पीएम मोदी से मुलाकात- India TV Hindi
Image Source : PTI रेवंत रेड्डी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्लीः तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान रेड्डी के साथ उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू भी थे। पिछले महीने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी और रेड्डी के बीच यह पहली मुलाकात थी। सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मोदी के साथ दक्षिणी राज्य की प्रमुख लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की।

तेलंगाना से जुड़े मामलों पर की चर्चा

इससे पहले दिन में रेड्डी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने तेलंगाना से जुड़े मामलों पर विचार-विमर्श किया। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इसका अभी तक कोई आधिकारिक ब्यौरा नहीं दिया गया है लेकिन समझा जाता है कि विकास परियोजनाओं और राज्य को केंद्रीय सहायता से जुड़े मुद्दे एजेंडे में शामिल थे। रेड्डी ने पिछले साल दक्षिणी राज्य में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था।

डिप्टी सीएम मल्लू ने कही ये बात

वहीं, डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने कहा कि आज मैं और राज्य के सीएम ने राज्य तेलंगाना के हित में पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की और हमें जो अधिकार मिले हैं, उनका भी अनुरोध किया। मुख्य रूप से हमारा पहला अनुरोध कोयला खदानें हैं जिन्हें नीलामी के लिए रखा गया था। 

लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने साधा था निशाना

 पिछले महीने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी और सीएम रेड्डी के बीच यह पहली मुलाकात थी। दोनों नेताओं ने राज्य में प्रमुख लंबित परियोजनाओं पर चर्चा की। तेलंगाना के सीएम रेड्डी और पीएम मोदी के बीच मुलाकात लगभग एक महीने बाद हुई है जब दोनों ने पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक-दूसरे पर कटाक्ष किया था। पीएम मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर परोक्ष हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राज्य में "डबल आर (आरआर) टैक्स" के माध्यम से एकत्र किया गया धन दिल्ली भेजा जा रहा है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement