Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमरोहा में कार व बोलेरो की हुई जोरदार भिड़ंत, 4 यूट्यूबरों की मौत; 2 घायल

अमरोहा में कार व बोलेरो की हुई जोरदार भिड़ंत, 4 यूट्यूबरों की मौत; 2 घायल

अमरोहा में एक कार व बोलेरो आपस में टकरा गई, जिसमें 4 यूट्यूबरों की मौत हो गई है। बताई जा रही कि हसनपुर गजरौला रोड पर यह घटना घटी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 10, 2024 8:22 IST, Updated : Jun 10, 2024 8:43 IST
UP- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूट्यूबर लक्की, सलमान, शाहरुख और शहनवाज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार और बोलेरो आपस में भिड़ गईं हैं। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि कार में बैठे हुए 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना देर रात हसनपुर गजरौला रोड की बताई जा रही है। वहीं, घायलों को बेहतर इलाज तके लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वालों की पहचान यूट्यूबर्स के रूप में हुई है।

कार सवार 4 लोगों की मौत

ये यूट्यूबर्स राउंड टू वर्ल्ड नाम का यूट्यूब चैनल चलाते थे। जानकारी के मुताबिक, देर रात हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनोटा पुल के पास तेज रफ्तार कार और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार 6 लोगों में से 4 की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। बोलेरो में चार लोग सवार थे, वे भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भर्ती कराया जिसमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

गए थे दावत खाने

बताया जा रहा है कि कार सवार अमरोहा के हसनपुर से एक दावत खाकर वापस आ रहे थे, सभी अमरोहा के अलीपुर के रहने वाले हैं और यूट्यूबर है राउंड टू वर्ल्ड के लिए कॉमेडी वीडियो बनाते हैं। मरने वालों में राउंड वर्ल्ड के लक्की, सलमान, शाहरुख और शहनवाज हैं। जबकि दो साथी घायल हैं। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार एक्सीडेंट में गंभीर घायल चार लोगों को लाया था जो मृत अवस्था में थे।

(इनपुट- राजीव शर्मा)

ये भी पढे़ं:

तीसरी बार PM पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को लेकर काशी के लोगों ने क्या कहा, जानिए

'वर्दी पहनकर मिनिस्टर नहीं हो गए, सही से करो नौकरी...' अलीगढ़ की पूर्व मेयर ने दरोगा को हड़काया, देखें VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement