Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तीसरी बार PM पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को लेकर काशी के लोगों ने क्या कहा, जानिए

तीसरी बार PM पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को लेकर काशी के लोगों ने क्या कहा, जानिए

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खुशी का माहौल है। काशी की जनता ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आम जनमानस से जुड़े मुद्दे पर काम करने की अपील की।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 09, 2024 17:33 IST, Updated : Jun 09, 2024 17:33 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं। इसी के साथ वह अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खुशी का माहौल है। काशी की जनता ने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए आम जनमानस से जुड़े मुद्दे पर काम करने की अपील की।

"पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें" 

इंद्रजीत शर्मा नाम के एक शख्स का कहना है कि पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में अच्छा काम किया है। बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी रोजगार सृजन को लेकर बड़े कदम उठाएंगे। गरीबी बढ़ रही है। महंगाई को कम करें। उम्मीद है, जो भी काम पीएम मोदी आगे करेंगे, अच्छा करेंगे। मुन्ना जायसवाल का कहना है कि मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद देश आगे जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत को दुनिया में पहचान मिली है। पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने तमाम विकास के काम कर इतिहास रचा है। पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें है। मोदी के जैसा प्रधानमंत्री भविष्य में होना मुश्किल है।

"उम्मीद है रोजगार को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे"

शैलेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को काशी की जनता की तरफ से शुभकामनाएं। वो हमारे काशी से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। मुझे उम्मीद है कि अगले पांच सालों तक सरकार बेहतर तरीके से चलेगी। चुनाव में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन रहा, लेकिन रोजगार को लेकर युवाओं में मन में तमाम तरह के सवाल हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में रोजगार को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे।

"बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने अच्छा काम किया है" 

प्रमोद सिंह का कहना है कि काशी और देश की जनता के लिए यह गौरव की बात है कि नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने दो कार्यकाल में तमाम मोर्चों पर इतिहास रचने का काम किया। राजेश गुप्ता का कहना है कि ये खुशी की बात है कि पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने अच्छा काम किया है और हमें उम्मीद है कि आगे भी करेंगे। बेरोजगारी को दूर करते हुए महंगाई पर अंकुश लगाने का काम जरूर करेंगे। (IANS)

ये भी पढे़ं- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement