Saturday, April 27, 2024
Advertisement

खुशखबरी: अब इन नए रूट पर दौड़ेगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो, जानिए कहां बनेंगे 11 नए स्टेशन

नोएडा मेट्रो रेल निगम (NMRC) ने सोमवार को नोएडा एक्सटेंशन में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी। अब इन नए रूट पर दौड़ेगी मेट्रो-जानें पूरी डिटेल्स

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: February 06, 2024 9:01 IST
greater noida metro- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ग्रेटर नोएडा मेट्रो

नोएडा: नोएडा आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) बोर्ड ने सोमवार को नोएडा एक्सटेंशन में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है। इससे लाखों लोगों को फायदा होगा और आवाजाही आसान हो जाएगी। क्षेत्र में मेट्रो रेल कनेक्टिविटी और बस सेवा के लिए पिछले कुछ वर्षों में स्थानीय लोगों ने कई बार प्रदर्शन किया। नोएडा सेक्टर-51 स्टेशन से नॉलेज पार्क-वी (ग्रेटर नोएडा) तक एक्वा लाइन कॉरिडोर के विस्तार की डीपीआर को अब मंजूरी मिल गई है। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा कि योजना में 2991.60 करोड़ रुपये की लागत से 17.43 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे।

यात्रियों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी

उन्होंने कहा, ‘‘परियोजना का महत्व मौजूदा परिचालन एक्वा लाइन की सेक्टर-61 स्टेशन पर डीएमआरसी की ब्लू लाइन से प्रस्तावित इंटर-कनेक्टिविटी के कारण है और इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा पश्चिम क्षेत्र और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के यात्रियों को तेज और सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।’’ लोकेश ने कहा-अब, डीपीआर को उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।’’ अधिकारी ने बताया कि नोएडा सेक्टर-61 स्टेशन, एनएमआरसी की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ब्लू लाइन के बीच ‘इंटरचेंज स्टेशन’ के रूप में काम करेगा।

जानें डिटेल्स

एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से नया रूट शुरू होकर ब्लू लाइन के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन तक जाएगा।

यहां पर ब्लू और एक्वा लाइन का कॉमन प्लैटफॉर्म बनेगा।

नई डीपीआर से मेट्रो रूट पर 2 स्टेशन, 2.48 किलोमीटर लंबाई और 794 करोड़ रुपये लागत बढ़ गई है।

इस रूट पर मेट्रो चलाने पर 2991 करोड़ 60 लाख रुपए का खर्च आएगा।

रूट की लंबाई बढ़ने व दो स्टेशन अतिरिक्त बनने से इसकी लागत करीब 794 करोड़ रुपए बढ़ गई है।

इस रूट पर मेट्रो चलने पर शुरुआत में करीब सवा लाख राइडरशिप रहेगी।

मेट्रो का जो रूट बनाया गया है वह पहले के मुकाबले करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। पहले 14.958 किलोमीटर का था।

सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाली एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी।

लोगों को मेट्रो बदलने के लिए प्लैटफॉर्म नीचे नहीं उतरना पड़ेगा। ऐसे में यह इंटरचेंज स्टेशन बनेगा।

दिल्ली जाने के लिए सेक्टर-51 स्टेशन पर नीचे उतरकर पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब सेक्टर-61 से बिना उतरे दिल्ली की ओर जा सकेंगे।

 दिल्ली से आकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने के लिए भी लोगों को नीचे नहीं उतरना पड़ेगा।

सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से सीधे चलकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो 11 स्टेशनों पर रुकेगी।

ये 11 होंगे मेट्रो स्टेशन 

सेक्टर-61 स्टेशन

सेक्टर-70 स्टेशन
सेक्टर-122
सेक्टर-123
सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 इकोटेक
सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा
सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा
नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement