Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बाबा विश्वनाथ धाम में काशीवासियों को मिलने जा रही खास व्यवस्था, अब आसानी से कर सकेंगे दर्शन

बाबा विश्वनाथ धाम में काशीवासियों को मिलने जा रही खास व्यवस्था, अब आसानी से कर सकेंगे दर्शन

वाराणसी के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों को दर्शन करने के लिए स्पेशल व्यवस्था मिल सकती है। इस बाबत मंदिर समिति की बैठक में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 21, 2024 22:57 IST, Updated : Jun 21, 2024 22:57 IST
kashi Vishwanath temple special arrangement for kashi local residents for darshan - India TV Hindi
Image Source : PTI काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए भारी संख्या देश और विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बाबा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बाबा दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए काशीवासियों के लिए अलग से दर्शन करने की व्यवस्था की जा रही है। दरअसल काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द ही काशीवासियों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है।

काशीवासियों के लिए होगी खास व्यवस्था

उन्होंने कहा, "मंदिर प्रशासन की ओर से काशीवासियों के लिए एक अलग गेट और अलग लाइन शुरू करने पर विचार और मंथन किया जा रहा है। इस पर जल्द ही मंदिर समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा।" दरअसल देश व दुनिया भर से भक्तों के वाराणसी आने और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के कारण लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है। ऐसे में काशीवासियों को भी उन लाइनों और कतारों का सामना करना पड़ता है। काशी के लोगों द्वारा काफी समय से यह मांग की जा रही है कि काशीवासियों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की व्यवस्था की जाए।

लंबे समय से काशी के लोगों की है मांग

बता दें कि लोगों की मांग है कि काशी के लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए अलग से एक द्वार हो, जहां से आईडी कार्ड देखकर लोगों को एंट्री दी जाए। बता दें कि पिछले कुछ समय में काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है। इस कारण बाबा के दर्शन को आने वाले यात्रियों को दिक्कत ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि 1 जनवरी से 31 मई 2024 के बीच अबतक 2,86,57,473 श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं। 

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement