Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर में बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, बना आकर्षण का केंद्र, देखें-VIDEO

जौनपुर में बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, बना आकर्षण का केंद्र, देखें-VIDEO

Lok Sabha Election 2024: समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह बुधवार को जौनपुर में बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह इसी जिले के रहने वाले हैं और किसान परिवार से हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : May 01, 2024 18:19 IST, Updated : May 01, 2024 18:35 IST
बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन करने जाते अशोक सिंह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बैलगाड़ी पर बैठकर नामांकन करने जाते अशोक सिंह

जौनपुरः जौनपुर में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को एक उम्मीदवार बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा। किसान की वेश-भूषा में गन्ना लेकर निकला उम्मीदवार आकर्षण का केंद्र बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जौनपुर सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक सिंह ने बुधवार को दूसरे सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। अशोक सिंह अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर बैठकर पूरे किसान की वेशभूषा में हाथों में गन्ना लिए कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ जब निकले तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

अशोक सिंह ने किया ये दावा

रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन दाखिल करने के बाद अशोक सिंह ने कहा कि आज इस सीट पर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। सभी पर कोई न कोई बड़ा दाग लगा हुआ है। जबकि मैं इसी जिले का रहने वाला हूं और कई वर्षों से लोगों की सेवा करने का कार्य करते चला आ रहा हूं। ऐसे में यदि मैं चुनाव जीतता हूं तो अपनी पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार कार्य करुंगा।  

बसपा-सपा और बीजेपी पर साधा निशाना

अशोक सिंह ने कहा कि खास तौर पर किसानों के लिए मेरी पार्टी हर वो काम करने के लिए तैयार है जिसकी मांग किसान वर्षों से कई सरकारों से करते चले आ रहे हैं। बसपा, कांग्रेस व भाजपा ने हमेशा अपने मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया जबकि महंगाई चरम पर है।  

कौन हैं अशोक सिंह

अशोक सिंह जौनपुर जिले के मडियाहूं तहसील के चतुर्भुजपुर गांव के निवासी हैं। उनका मुंबई में कारोबार है। वे लंबे समय तक बसपा से जुड़े रहे। बसपा के टिकट पर वह वर्ष 2014 में मुंबई पश्चिम लोकसभा से चुनावी मैदान में थे। वर्ष 2017 में प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास विधानसभा से चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए। वर्ष 2019 में जौनपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। 2024 में अपनी खुद की पार्टी समाज विकास क्रांति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी पार्टी का सिंबल गन्ना किसान है। वह 2022 में मड़ियाहूं विधानसभा से बिहार के नेता मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से चुनाव लड़ चुके हैं।

रिपोर्ट- सुधाकर शुक्ल, जौनपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement