Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए माताओं और बुजुर्गों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, ट्रस्ट ने किया ऐलान

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए माताओं और बुजुर्गों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, ट्रस्ट ने किया ऐलान

रामलला के दर्शन के लिए माताओं और बुजुर्गों को राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्हें रामलला के दर्शन के लिए सुगम दर्शन पास उपलब्ध कराया जाएगा।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 18, 2024 19:38 IST, Updated : Aug 18, 2024 20:43 IST
Ramlala- India TV Hindi
Image Source : FILE/PTI रामलला

अयोध्या: रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ होती है। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट ने मातृशक्ति और बुजुर्ग राम भक्तों के लिए सराहनीय कदम उठाया है। अब गोद में बच्चे लेने वाली माताओं के अलावा बुजुर्गों को भी ट्रस्ट की ओर से बड़ी सहूलियत मिलेगी। राम मंदिर ट्रस्ट नवजात बच्चे की मां और बुजुर्ग व्यक्तियों को सुगम दर्शन पास उपलब्ध कराएगा।

एक सहायक भी मिलेगा

सुगम दर्शन पास के साथ एक सहायक भी माताओं और बुजुर्गों के साथ मौजूद रहेगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने ये बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल भीड़ में नवजात बच्चों और बुजुर्गों को दर्शन करने में दिक्कत होती थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा ये फैसला लिया गया। 

पास के दुरुपयोग को रोकने के लिए नवजात बच्चों की मां और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की फोटो भी पास में दर्ज होगी। 

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी का बयान आया सामने

राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। भीड़ में वृद्धजनों को चलने में असुविधा होती है। इसके साथ ही छोटे बच्चों की मां को भी खास समस्या का सामना करना पड़ता है। प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि जिसकी भी गोद में नवजात बच्चे हैं या जो 70 साल से ज्यादा की आयु के बुजुर्ग हैं, उन्हें सुगम दर्शन पास जारी किया जाएगा। इसके साथ ही अस्वस्थ और चलने में असमर्थ लोगों को राम मंदिर ट्रस्ट सहायक भी उपलब्ध कराएगा। पास के दुरुपयोग को रोकने के लिए वृद्ध जन और नवजात बच्चों की मां की फोटो सुगम दर्शन पास पर अंकित रहेगी। (इनपुट: अखंड सिंह)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement