Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब मैनपुरी में चला 'बाबा' का बुलडोजर, तालाब की जमीन पर बने सपा नेता का आलीशान रिसॉर्ट ध्वस्त

अब मैनपुरी में चला 'बाबा' का बुलडोजर, तालाब की जमीन पर बने सपा नेता का आलीशान रिसॉर्ट ध्वस्त

मैनपुर में समाजवादी पार्टी के नेता के आलीशान रिसॉर्ट पर आज बुलडोजर चल गया। तालाब की जमीन पर बने इस रिसॉर्ट को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 21, 2024 20:38 IST, Updated : Jul 21, 2024 20:40 IST
Buldozer- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE बुलडोजर

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर का एक्शन जारी है। इस बार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता और करहल नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध रिसॉर्ट को मैनपुरी जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।  बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट सरकारी तालाब की जमीन पर बना था। जिसका ध्वस्तीकरण रविवार को जिले के तमाम बड़े अफसरों व पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में किया गया। भारी पुलिस और पीएसी बल के तैनात होने की वजह से आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा रहा।

पिछले साल दर्ज हुई थी शिकायत

करहल कस्बे के मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी में चेयरमैन अब्दुल नईम का एक आलीशान रिसॉर्ट तालाब की जमीन पर बना था। बीते साल करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने सीएम योगी से मिलकर इसकी शिकायत की थी। सीएम योगी ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। डीएम करहल ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया। 

तहसीलदार कोर्ट में हुई थी सुनवाई 

जांच में रिसॉर्ट चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी के नाम पर होने की बात सामने आई, जिसकी सुनवाई तहसीलदार करहल की कोर्ट में हुई। तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई पर तथ्य सही पाए गए। 2 सितंबर 2023 को तहसीलदार ने कोर्ट में रिसॉर्ट को अवैध मानते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी कर दिया।

डीएम ने तहसीलदार के आदेश को बरकरार रखा

इस आदेश के खिलाफ चेयरमैन नईम की पत्नी फरजाना बेगम ने जिलाधिकारी से उनका पक्ष नहीं सुने जाने की बात कहकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने जांच में वादी की शिकायत को गलत बताते हुए तहसीलदार के रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण के आदेश को बरकरार रखा।

सीएम के आदेश के बाद एक्टिव हुआ अमला

इसके बाद ध्वस्तीकरण में देरी के चलते पूर्व चेयरमैन ने सीएम योगी से फिर मुलाकात कर पूरे मामले में जल्दी कार्रवाई करने की मांग की। उनकी इस मांग पर सीएम योगी ने डीएम मैनपुरी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीएम के आदेश के बाद जिले के अधिकारियों में हलचल बढ़ गई। इसके बाद रविवार को करहल एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ संतोष कुमार और कई थानों व पीएसी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। करीब आधा दर्जन बुलडोजर का प्रयोग करते हुए रिसॉर्ट ढहा दिया गया। (इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement