Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Exclusive: 'जईसन सोचले रहनी वईसन मोदीजी मोर बाड़ें' रवि किशन ने अलग अंदाज में कही अपनी बात; जानें राहुल गांधी पर क्या बोले

Exclusive: 'जईसन सोचले रहनी वईसन मोदीजी मोर बाड़ें' रवि किशन ने अलग अंदाज में कही अपनी बात; जानें राहुल गांधी पर क्या बोले

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में गोरखपुर सीट पर चुनाव होना है। इससे पहले यहां के सांसद और भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने India TV से खास बातचीत की। रवि किशन ने जहां मोदी सरकार के कामों को गिनाया तो वहीं विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

Edited By: Amar Deep
Published : May 04, 2024 11:48 IST, Updated : May 04, 2024 12:35 IST
रवि किशन से खास बातचीत।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रवि किशन से खास बातचीत।

गोरखपुर: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है। इससे पहले दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं गोरखपुर में 7वें यानी आखिरी चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में India TV की टीम गोरखपुर पहुंची और यहां के मौजूदा सांसद और भाजपा प्रत्याशी रवि किशन से खास बातचीत की। India TV से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि 'इस बार का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है, जनता खुश है, जनता खुद बोल रही है, पहिले के चुनाव में बड़ा साइलेंस होखे, केहूं बोलते ना बा, लेकिन अब जनता खुद पूछत बा कि कब वोटिंग बा बतावा, मारे कमल का बटन दबा के'। 

माफिया सफासट हो गए, जैसे 'सपा चट' हो गई

पहले के दो चरणों में कम वोटिंग पर रवि किशन ने कहा कि 'उस समय हमें जानकारी नहीं थी लेकिन अब हम समझ गए हैं कि गर्मी थी, लेकिन अब हम पूरी व्यवस्था रखेंगे। चाहें तापमान 48 डिग्री हो या 50 डिग्री हमको व्यवस्था करनी पड़ेगी लोगों को घर से लाना पड़ेगा। हर आदमी हर कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लगाकर जनता को लाएंगे। हम लोगों को बताएंगे कि आपके एक वोट की कीमत से राम मंदिर बना, 370 हटा, ट्रिपल लताक हटा, आपके एक वोट से ही बीमारू राज्य से यूपी उत्तम प्रदेश बना। पहले यहां सिर्फ माफिया मच्छर रहते थे अब सब सफासट हो गए है, जैसे 'सपा चट' हो गई। मैं पहला सांसद हूं जो अपनी इंटस्ट्री को लाकर यहां लगाया। पिछले 5 सालों में यहां 150 फिल्मों की शूटिंग हुई, इसलिए जनता को एक वोट की वैल्यू बता रहे हैं कि क्यों आपको 1 जून को वोट देने निकलना है।'

भोजपुरी में गाना सुनाकर की अपील

अपने अंदाज में जनता से कैसे अपील करेंगे रवि किशन? इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि 'हम खुद गाना हईं, लोग हमको देख के गाते हैं।' आगे उन्होंने भोजपुरी में गाना गाते हुए कहा कि 'जईसन सोचले रहनी वईसन मोदी जी मोर बाड़ें सांवर ना गोर बाड़े हो, बड़ा नीक लागे ला जब कहेलन कि मोदी की गारंटी...' उन्होंने मोदी जी की गारंटी के बारे में कहा कि 'मोदी जी बोले कि राम मंदिर बनेगा, तिथि बताए दिन भी बताए 22 जनवरी, बोले कि एम्स आएगा गोरखपुर में आया, बोले कि गोरखपुर में फर्टीलाइजर शुरू होगा और हुआ। आज हमारे यहां गोरखपुर में केंद्र और राज्य का मिलाकर 1 लाख करोड़ का काम हुआ है।' उन्होंने कहा कि 'जहां आप खड़ी हैं वहा क्रूज चलते हैं, यहां पहले सिर्फ अपराध और हत्याएं होती थीं, ये जगह बदली है ये धरती बदली है।'

राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं राहुल गांदी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर रवि किशन ने कहा कि 'राहुल गांधी ने चीटिंग किया है, गलत किया है आपने हमारे साथ, हम सोचे थे कि आप प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं हम सोचे थे कि हमारी दीदी हैं वहां पर स्मृति ईरानी जी आप उनसे लड़ेंगे, पूरा देश इंतजार कर रहा था, यूपी इंतजार कर रहा था कि लड़ाई देखेंगे लेकिन आपने चीटिंग कर ली। ई तो गलत बात है, काहें भागे वहां से गलत बात है आपको तो वहां अमेठी से लड़ना चाहिए था। अमेठी तो गांधी की पहचान है। अमेठी मतलब गांधी और गांधी मतलब अमेठी यही था ना, तो अब फिर भी चीटिंग किए इतना दूर वायनाड गए, लेकिन अमेठी से कांहे नहीं लड़े।'

यहां देखें पूरा इंटरव्यू-

यह भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: 'मेरा दर्द कुछ भी नहीं', तेजस्वी यादव ने RJD की पोस्ट पर किया रिप्लाई; जानें क्यों लिखी ये बात

Fact Check: क्या अमेठी की जनता ने राजीव गांधी को लगाई थी डांट? जानें प्रियंका गांधी के Video का क्या है सच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement