Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'कुछ जान बचाने के लिए और कुछ दबाव में चले गए', राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर बोले अखिलेश

'कुछ जान बचाने के लिए और कुछ दबाव में चले गए', राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर बोले अखिलेश

उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को संपन्न हुए चुनाव में सपा के तीसरे उम्‍मीदवार आलोक रंजन को पराजय का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि सपा के कम से कम सात विधायकों ने भाजपा के आठवें उम्‍मीदवार संजय सेठ के पक्ष में ‘‘क्रॉस वोटिंग’’ की है, जिससे उन्‍हें जीत मिली।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 28, 2024 15:38 IST, Updated : Feb 28, 2024 15:38 IST
akhilesh yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मंगलवार को राज्‍यसभा चुनाव में कथित रूप से ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले पार्टी के विधायकों में से कुछ ‘‘जान बचाने के लिए’’ और कुछ ‘‘दबाव में’’ भाजपा के साथ चले गए हैं और उन्होंने इन सभी पर ‘‘स्‍थापित नियमों’’ के अनुरूप कार्रवाई करने की बात कही। यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सोचिए सरकार का कितना दबाव है। सरकार की एक एजेंसी है एसटीएफ। कुछ लोग जान बचाने के लिए, कुछ लोग दबाव में और कुछ लोग सम्मान पाने के लिए (भाजपा के साथ) चले गए हैं। हमें उम्मीद है उन्हें सम्मान जल्दी मिलेगा।’’

‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होगी?

क्या राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, इस सवाल पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जो स्थापित नियम हैं उनके तहत कार्रवाई होगी।’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस वोट (मतदाताओं) से वह (क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक) जीत कर आए हैं उसका सामना अब कैसे करेंगे। आप भाजपा से लड़ कर आए हैं। अब आपकी अंतरात्मा उन मतदाताओं के लिए क्या कहेगी। उन्हें क्या जवाब देंगे।’’ यादव ने तंज करते हुए कहा, ‘‘हमें तो याद है की बहुत बड़े पैमाने पर वे हमें इस बात की सूचना देते थे कि भाजपा और संघ क्या कर रहे हैं। हमें दुख इस बात का है कि अब वह जानकारी हमें कौन देगा।’’

'जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता'

उन्‍होंने कहा, ‘‘हमारा पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्‍पसंख्‍यक) परिवार बढ़ता जा रहा है। भाजपा को इसी बात की घबराहट है, इसी वजह से उसे पार्टियों को तोड़ना पड़ रहा है। भाजपा को अपना एक अलग सहयोगी दल या गुट बना लेना चाहिए जिसमें सिद्धांतहीन लोगों को शामिल किया जाए।’’ कुछ सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग की तैयारी के बारे में पार्टी नेतृत्व को भनक नहीं लगी, इस सवाल पर यादव ने कहा, ‘‘जाने वाले को कोई रोक नहीं सकता। आपको यह सवाल मुझसे नहीं पूछना चाहिए। यह भाजपा से पूछना चाहिए जो मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी की बात करते हैं, उनकी मर्यादा कहां है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आश्वासन (विधायकों को) दिया गया होगा कि मंत्री बनाया जाएगा, कुछ और बड़ा दे दिया जाएगा, किसी को लोकसभा चुनाव का टिकट दे देंगे। अभी तो वादे किए हैं, वे वादे कब पूरे होंगे और जब वादे पूरे नहीं होंगे तब भाजपा उन सबको कैसे रोक पाएगी।’’

'चुनाव में पता लगेगा किसको पैकेज मिला और कौन खाली हाथ लौटा'

उन्होंने विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने और कथित रूप से राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में ‘‘क्रॉस वोटिंग’’ करने वाले रायबरेली की ऊंचाहार सीट से पार्टी विधायक मनोज पांडे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘अभी कोई बता रहा था कि उन्‍हें रायबरेली लोकसभा का टिकट मिलेगा। अभी जब चुनाव हो जाएगा उसी समय पता लगेगा कि किसको पैकेज मिला और कौन खाली हाथ लौटा।’’

सपा के 7 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्‍यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को संपन्न हुए चुनाव में सपा के तीसरे उम्‍मीदवार आलोक रंजन को पराजय का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि सपा के कम से कम सात विधायकों ने भाजपा के आठवें उम्‍मीदवार संजय सेठ के पक्ष में ‘‘क्रॉस वोटिंग’’ की है, जिससे उन्‍हें जीत मिली। हालांकि, क्रॉस वोटिंग की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। सपा ने जया बच्‍चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन को उम्‍मीदवार बनाया था जिनमें से जया और सुमन ही चुनाव जीत सके। आगामी लोकसभा चुनाव में क्या बसपा से भी गठबंधन हो सकता है इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ‘प्रेस’ दूसरों का समर्थन ज्यादा करता है।’’ (भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement