
ग्रेटर नोएडा में कल यानी शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी ने सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में सोसायटी के भीतर मौजूद सफल स्टोर का पूरा ढांचा हवा में उड़ गया। सोसायटी के एक निवासी ने ऊपरी मंजिल से आंधी का वीडियो बनाते समय इस भयावह दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में स्टोर का स्ट्रक्चर तेज हवा के दबाव में पूरी तरह से ध्वस्त होकर उड़ता हुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि इसी आंधी के कारण जेपी अमन सोसायटी के कई फ्लैट्स को भी नुकसान पहुंचा था। हालांकि, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जिससे निवासियों ने राहत की सांस ली है। घटना का यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को प्रकृति के प्रकोप की शक्ति का एहसास कराया है।
देखें खौफनाक वीडियो
अचानक आए इस तूफान ने भारी तबाही मचाई। हाई राइज सोसाइटी में लोग नीचे खड़े थे, किसी को अंदाजा ही नहीं था, इस बवंडर से लोग जान बचाकर भागे। हवा के तेज झोंकों में खिड़कियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। खिड़कियां और दरवाजे किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट लग सकती थी। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गई है।
तेज आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से कई वाहन दबे
सोनभद्र के रेणुकूट नगर में शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के कारण नगर में कई जगहों पर टिन शेड उड़ गए। मुर्धवा में राधा कृष्ण मंदिर के समीप राम जी मिश्रा गली के बगल में एक करम और एक जामुन का पेड़ गिर गया। इन पेड़ों के नीचे कई वाहन दब गए। मोटर मिस्त्री के गैरेज के सामने स्थित करम का पेड़ गिरने से भी कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए।
(नोएडा से राहुल ठाकुर की रिपोर्ट)